अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा मेला स्नान पर्व 12 नवम्बर को धर्मनगरी में मनाया जायेगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजन अर्चन कर पुण्य का लाभ अर्जित करेंगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आदेश पर यातायात उप निरीक्षक ने पूर्णिमा मेला को दृष्टिगत रखते हुए यातायात को सुगम और सरल बनाने के उद्देश्य से रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दिया है। प्रभारी यातायात विवेक कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि रूट डायवर्जन व्यवस्था का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को टेढ़ी बाजार चौराहे से श्रृंगारहाट की तरफ, रामघाट चौराहे से हनुमानगढ़ी चौराहा की तरफ, दीनबन्दु चिकित्सालय की तरफ, बालूघाट से रामघाट की तरफ, साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट बंधा तिराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत लकड़मण्डी से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ पूरी तरह यातायात प्रतिबंधित रहेगा। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है साकेत पेट्रोल पम्प दक्षिण पश्चिमी में दो पार्किंग स्थल बनाये गये हैं रामसेवकपुरम व काशीराम कालोनी के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। यातायात डायवर्जन 11 नवम्बर को शाम 4 बजे से लागू होगा जो 12 नवम्बर को मेला खत्म होने तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि एम्बूलेंस और मरीज वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंधित नहीं रहेगा ऐसे वाहनों को सुरिक्षत गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice कार्तिक पूर्णिमा मेला रूट डायवर्जन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …