मां ने हत्या की जताई आशंका, दो भाई बाहर करते हैं नौकरी
मिल्कीपुर-फैजाबाद। इनायतनगर थाना अंतर्गत सिंधोरा गांव निवासी वेद प्रकाश मिश्रा पुत्र देवीसहाय अपने घर पर अकेला था बेद प्रकाश की मां मायके गई हुई थी मायके से 5 दिन बाद वापस आई तो घर खोलकर जब अंदर घुसी तो घर में दुर्गंध आ रही थी जब आंगन के पास गई तो बेटे की सड़ी लाश पड़ी थी जिसको देखकर जोर-जोर से रोना शुरु कर दिया रोने की आवाज सुन गॉव के पड़ोसी एकत्र हो गए और इधर-उधर देखना शुरु किए तो मृतक वेद प्रकाश का विस्तार छत पर ही पड़ा था बेद प्रकाश की मां ने घटना की जानकारी डायल हंड्रेड पुलिस को दी सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस व चैकी इंचार्ज हरिंग्टनगंज राजेश कुमार यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए फैजाबाद भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि वेद प्रकाश की पत्नी लगभग 7 वर्ष से ससुराल नहीं आई है बेद प्रकाश जोर शोर से नशीले पदार्थ का सेवन भी कर रहा था मृतक के दोनों भाई बाहर नौकरी करते हैं। जब घटना के संबंध में चैकी इंचार्ज राजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल पाएगा कि यह घटना कैसे हुई है।