मिल्कीपुर-फैजाबाद। कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जोरियम के मजरे पूरे छंगत तिवारी गांव में ससुराल आए एक 28 वर्षीय युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की भोर गांव के पश्चिम सड़क के किनारे लगे आम के पेड़ मैं रस्सी के सहारे लटकता मिला।
भोर में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को देखकर घटना की सूचना कुमारगंज पुलिस को दी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे अपने हमराही सिपाहियों के साथ जोरियम गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतरवाकर पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के पिठला ग्राम निवासी सुभाष चंद्र का 28 वर्षीय बेटा सतीश उर्फ चिंटू की शादी जोरियम गांव के पूरे छंगत तिवारी गांव निवासी कन्हैया की बहन रेखा के साथ करीब 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी मृतक सतीश की पत्नी रेखा काफी दिनों से अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके पूरे छंगत तिवारी में रह रही थी मृतक के पिता सुभाष चंद्र का कहना है कि उसका बेटा सतीश दिल्ली शहर में रहकर मजदूरी करता था करीब 10 दिन पूर्व दिल्ली शहर से घर पिठला पहुंचा तो उसकी पत्नी रेखा ने बीते 13 मार्च को फोन कर मायके जोरियम गांव बुला लिया पिता सुभाष के अनुसार उसका बेटा सतीश घर से यह कहकर घर से निकला कि वह अपनी ससुराल जोरियम जा रहा है 2 दिनों तक बेटे सतीश से फोन पर बात होती रही तो उसने बताया कि वह ससुराल में नल की बोरिंग करवा रहा है 2 दिन बाद घर वापस आएगा अंतोगत्वा सतीश का शव बीते शनिवार की भोर ससुराल में घर से करीब 500 मीटर दूरी पर सड़क के किनारे लगे आम के पेड़ की डाल से लटकता हुआ मिला घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते पिठला गांव के सैकड़ों ग्रामीण जोरिया में गांव पहुंच गए पिता सुभाष चंद्र ने कुमारगंज पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसके बेटे सतीश की ससुराल वालों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करके आत्महत्या का रुप दिया गया है थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मृतक सतीश के पिता सुभाष चंद्र ससुराल जनों सास द्रोपदी साला कन्हैया बहू रेखा सहित दो अज्ञात के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था फिलहाल गांव में तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई है थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सतीश की मौत हैंगिंग डेथ से हुई है फिलहाल घटना की जांच स्वयं करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.