अयोध्या। रोटरी क्लब द्वारा सलारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक पुस्तकालय की स्थापना की गयी। साथ ही बच्चों को अन्य उपयोगी सामानों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में इंडोर गेम्स भी प्रदान किये गए। क्लब अध्यक्ष रो अमित अग्रवाल ने कहा कि पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को प्रोत्साहित करने का एक जरिया स्कूल लायब्रेरी को बढ़ावा देना भी है। संस्थापक अध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पुस्तकालय के नियमित इस्तेमाल से बच्चों के पठन कौशल का विकास होता है। सचिव रो हिमांशु कंसल ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को ज्ञानार्जन की समान सुविधा प्रदान करना और जनता की शिक्षा में सहायता देने के विविध क्रियाकलापों द्वारा ऐसी भावना भरना कि लोग देश के प्राकृतिक साधनों का उपयोग कर सकें। यह निश्चय है कि यदि देश के प्रत्येक व्यक्ति का मस्तिष्क सृजनशील नहीं होगा तो राष्ट्र का सर्वांगीण विकास तीव्र गति से नहीं हो सकेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष रो अमित अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष रो अनुराग अग्रवाल, सचिव रो हिमांशु कंसल, पूर्व अध्यक्ष रो अरुण अग्रवाल, रो अखिलेश अग्रवाल, अंकुर अरोड़ा, ऋषि कालरा, मुकेश पचेरीवाला, नीरज सिंघल, संजय मित्तल, ललित बंसल, अभिषेक अग्रवाल, नमन रस्तोगी, पुनीत रस्तोगी, शरद खत्री, अभिषेक सिंह, पियूष सिंघल आदि उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad रोटरी क्लब
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …