in

खेत मजदूर सभा का हुआ जनसंवाद सम्मेलन

जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है का नारा देते हुए जमीनों पर कब्जा करना होगा : अखिलेश चतुर्वेदी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा ब्लाक कमेटी पूरा बाजार का जनसंवाद सम्मेलन संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता कामरेड जयराम वर्मा ने किया तथा संचालन जिला मंत्री कामरेड नन्द कुमार ने किया जनसंवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय परिषद एवं जिला अध्यक्ष कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि भूमिहीनों गरीबों को भूमि आवास को लेकर प्रत्येक ब्लाकों में इसी तरह का जन संवाद स्थापित किया जाएगा जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है का नारा देते हुए जमीनों पर कब्जा करना होगा तभी जा करके हमको अपना अधिकार मिल सकता है अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में खेत मजदूर सभा भाजपा को भगाने के लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार का एक अभियान चलाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में गरीबों मजदूरों किसानों की कमर तोड़ दी है जुमलेबाजी वाली सरकार से इनका भला होने वाला नहीं है खेत मजदूर सभा लोकसभा के चुनाव में मजबूती से भाग लेगा और गरीब मजदूर विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ही यह जनसंवाद सम्मेलन प्रारंभ हो रहा है गरीबों मजदूरों की दावेदारी को बढ़ाना होगा उनको मजबूती के साथ खड़ा करना होगा गरीबों मजदूरों को आवास शौचालय इत्यादि समस्याओं से मुक्त करना पड़ेगा अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के 72 वर्ष गुजर जाने के बाद ही दलित गरीबों की एक बड़ी आबादी भूमिहीन वह गरीब है ग्राम समाज की जमीन नदी तालाब नहरों के किनारे बसे करोड़ों परिवार ऐसे हैं जिन्हें आवास भूमि का लीज पट्टा अभी तक नहीं मिला है ऐसी स्थिति में देश के अंदर एक सच्चा आवासीय कानून की जरूरत है इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कामरेड सहोदरा चौहान बीपत राम चौहान राज कपूर जंग बहादुर वर्मा संगीता चौहान पिंकी लष्मीना सुख राजू सिंह मोहन कैलाशपति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रोटरी क्लब ने प्राथमिक विद्यालय में स्थापित किया पुस्तकालय

क्या है आदर्श आचार संहिता ?