सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के 3 गांवों से जुड़े 5 वारंटियों को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जेल भेजे गये लोगों में राज किशोर व श्रीचंद निवासी दक्षिणपारा राम सुचित और राकेश कुमार निवासी देवई सहित जंगबहादुर निवासी सैदपुरवा शेखपुर जाफर शामिल है। पूछे जाने पर उप-निरीक्षक अमर चैरसिया ने बताया कि जेल भेजे गये वारंटियों की अदालत को काफी समय से तलाश थी।
रौनाही पुलिस ने 5 वारंटियों को भेजा जेल
19
previous post