-चमनगंज धर्म कांटा पर ट्रकों से लूट के बाद ग्रामीणों की घेराबंदी के दौरान पकड़ा गया था एक लुटेरा
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बारुन बाजार अंतर्गत चमनगंज बाज़ार के करीब स्थित धर्म कांटे पर ट्रकों से हुई लूटपाट की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गए शातिर लुटेरे युवक को इनायत नगर पुलिस टीम गिरफ्तारी किए जाने का दावा करते हुए स्वयं अपनी पीठ थपथपा रही है। हालांकि पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध चोरी एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीते 27-28 अप्रैल की रात लुटेरों ने इनायत नगर थाना क्षेत्र के चमनगंज बाजार के करीब धर्मकांटा के सामने खड़े ट्रक यूपी 42 टी 0128 को निशाना बना लिया था और ट्रक ड्राइवर से से 9 हजार लूट लिए थे।
बेखौफ लुटेरे 200 मीटर दूर खड़े दूसरे ट्रक को लूटने का प्रयास कर रहे थे कि ट्रक ड्राइवर रामकरन ने पास स्थिति फैजाबाद धर्मकांटा पर सो रहे कर्मी राजेश कुमार तथा पड़ोसी मिश्रा जनरल स्टोर के संचालक रंजीत मिश्रा पुत्र राज नारायण मिश्रा समेत आसपास के अन्य लोगों को जगा कर गुहार लगा दी थी। आधा दर्जन की संख्या में स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर सभी ने लुटेरों का पीछा किया तो दूसरे ट्रक को छोड़कर लुटेरे थोड़ी दूर स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे स्थित जंगल की ओर भाग निकले थे।अपने को चारों तरफ से घिरता देख लुटेरे हमलावर हो गए थे और घेराबंदी कर रहे धर्म कांटा कर्मी राजेश कुमार एवं रंजीत मिश्रा को चाकू मारकर घायल कर दिया था। परंतु घायल रंजीत मिश्रा ने जाबाजी दिखाते हुए एक लुटेरे युवक को को दबोच लिया था। इसी बीच लुटेरे के अन्य दोनों साथी रंजीत मिश्रा को घसीटते हुए तालाब में खींच ले गए थे व उसे पानी में डुबोने लगे थे। परंतु ज्यादा संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने पर दो लुटेरे मौके से भाग निकले थे जबकि एक लुटेरा युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया था।
पकड़े गए लुटेरे युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुलाई करने के बाद इनायत नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जोनी उर्फ प्यारे पुत्र छिल्ला निवासी येनोरा पोस्ट चिल्ली तहसील हिगणहार वर्धा महाराष्ट्र बताया था। इसके साथ ही लुटेरे ने अपने दो साथियों के नाम का भी खुलासा किया था। लुटेरे युवक जॉनी ने अपने साथ लूट की घटना में शामिल होने के बाद फरार लोगों में अपने बड़े भाई का नाम सानी एवं राजू बताया था। मामले में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पकड़े गए युवक के विरुद्ध प्रकरण को रफा-दफा करने की नीयत से लूट की घटना को मात्र चोरी में दर्ज कर लिया था।
शुक्रवार को इनायत थाने के प्रभारी निरीक्षक ने एक प्रेस नोट जारी कर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लूटेरे युवक को थाना क्षेत्र स्थित चमनगंज धर्मकांटा के पास से गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे युवक के निशा देही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व चोरी किये गये रुपये में से 2 हजार रुपये बरामद किए जाने का दावा किया है। ग्रामीणों द्वारा धुनाई करते हुए पकड़े गए लुटेरे को गिरफ्तार करने का दावा करने वाली टीम में उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल कांस्टेबल शिवम शुक्ला, अच्युत्तानन्द यादव एवं सतीशचन्द्र शामिल रहे।