अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा
अयोध्या। जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत् अयोध्या- प्रयागराज हाइवे पर नैपुरा गांव के पास सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार अयोध्या डिपो की रोडवेज बस गोवंश को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 10 लोग घायल हो गया। घायलों में पांच की हालत जिला अस्पताल में गंभीर बताई गई है। दुर्घटना के दौरान बस की चपेट में आने से एक साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6.45 बजे अयोध्या डिपो की रोडवेज बस अयोध्या बस स्टेशन से बनारस जाने के लिए रवाना हुई। अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर नैपुरा गांव के पास सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार और गोवंश को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में कुल दस लोग घायल हो गए हैं। बस चालक राम अवध यादव और परिचालक राघव राम चौबे दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गये। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को सीएचसी मसौधा पहुंचाया।
जहां से पांच को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में 46 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी श्रीनगर, बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोंडा, 50 वर्षीय जनकदुलारी पत्नी हीरालाल निवासी श्रीनगर बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोंडा, 70 वर्षीय सरयू प्रसाद प्रसाद पुत्र रामू यादव निवासी पगलाभारी, थाना पूराकलंदर, 25 वर्षीय कुसुम पत्नी राम आसरे निवासी उचोटी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, 26 वर्षीय रामाश्रय पुत्र नंदलाल निवासी गौरीपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही सीएचसी मसौधा में प्रदीप उपाध्याय निवासी रामपुर छत्तीसगढ़, अनिल यादव उर्फ बबलू निवासी कुचेरा बाजार बीकापुर जनपद अयोध्या, संतराम साहू पुत्र अनंत राम साहू निवासी लोरमी छत्तीसगढ़, राजेश यादव पुत्र नंदलाल जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर, 25 वर्षीय कमलेश पुत्र पुरुषोत्तम निवासी लोरमी थाना छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को सीएचसी मसौधा में देर रात तक मेडिकल व इलाज जारी रहा है। थाना पूराकलंदर के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि बस चालक और परिचालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सामान्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा में भर्ती कराया गया है।