-विभाग की ओर से सभी को इलाज के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई
अयोध्या। लखनऊ हाईवे पर शनिवार की भोर कानपुर से गोरखपुर जा रही फजलगंज डिपो की एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। कैंट थाना क्षेत्र के सलारपुर क्षेत्र में हुए इस हादसे में रोडवेज बस के परिचालक समेत चार यात्री घायल हुए हैं। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विभाग की ओर से सभी को इलाज के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई है।
शनिवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे कानपुर के फजलगंज डिपो की रोडवेज बस कैंट थाना क्षेत्र के सलारपुर के अपने आगे चल रही ट्राला ट्रक में टकरा गई। जिससे बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और इस तरफ की सीटों पर बैठे यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस से चार घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं अन्य यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बसों से गंतव्य रवाना किया गया।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में बस के परिचालक राजेंद्र प्रसाद राजपूत (50) पुत्र स्व.मोतीलाल निवासी मित्रसेनपुर उसरी थाना रसूलाबाद जिला कानपूर देहात,यात्रियों बहादुर सिंह (60) पुत्र कला सिंह निवासी रसालपुर थाना बरारै जिला कानपूर देहात,महेश्वर सिंह (55) पुत्र शोभा सिंह निवासी पड़ारा हरचंदापुर थाना दिबियापुर जिला औरैया और शिव लाल प्रजापति (45) पुत्र रामहरि निवासी रायगंज थाना खोराबार जिला गोरखपुर को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि विभाग की ओर से गंभीर घायल यात्री शिव लाल प्रजापति को दस हजार रूपये और घायल यात्री महेश्वर सिंह व बहादुर सिंह को पांच-पांच हजार तथा परिचालक राजेन्द्र प्रसाद राजपूत को पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है।