-तीन वर्षीय बालिका चोटिल, शिनाख्त में जुटी पुलिस
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर नगर पंचायत के बिलारी चौराहे के पास शनिवार की देर शाम साइकिल पर सवार होकर आगे बच्ची को बैठाकर बीकापुर की तरफ आ रहे पीछे से आर रही सुल्तानपुर डिपो रोडवेज की ठोकर साइकिल सवार को लगने से अनियंत्रित होने से बस ने अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। आगे बैठी तीन वर्षीय बालिका चोटिल हो गयी ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवा दी। शनिवार देर शाम एक साईकिल सवार अपनी बच्ची को बैठाकर बीकापुर जा रहा था। बताया जाता है की जैसे ही साइकिल सवार बिलारी माफी चौराहे के समीप पहुंचा तभी रोडवेज सुल्तानपुर डिपो बस ने उसे अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना को देख लोगों ने दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है।