in ,

राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप होगी यादगार : लल्लू सिंह

-देश की 31 टीमें करेंगी प्रतिभाग, केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे उद्घाटन

अयोध्या। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अयोध्या को चुना जाना सौभाग्य है। क्योंकि प्रदेश में पिछले 40 वर्षों बाद पहली बार राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 13 अप्रैल से हो रहा है। उक्त जानकारी सिविल लाइन के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने दी। सांसद ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय स्टेडियम डाभासेमर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। जबकि समापन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। बताया कि इसी चैम्पियनशिप से राष्ट्रीय टीम का चयन भी किया जाएगा। जो एशियाड समेत अन्य जगहों पर खेलने के लिए जाएगी। चैम्पियनशिप 13 अप्रैल को प्रारम्भ होगी। 16 अप्रैल को इसका समापन होगा। इसमें 31 टीमें हिस्सा ले रही है। खिलाड़ियो के रुकने अन्य उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई है। उत्तर प्रदेश में 40 साल पहले कहीं पर इस तरह की प्रतियोगिता हुई थी। इस बार खिलाड़ियों की इच्छा थी कि प्रतियोगिता अयोध्या में हो। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी सहायता कर रहा है। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के साथ सफाई व्यवस्था में नगर निगम लगा हुआ है। यह प्रतियोगिता में पूरे देश से खिलाड़ी आयेंगे। उनका बेहतर स्वागत की तैयारी की गयी है। प्रतियोगिता के सह संयोजक पूर्व में बैडमिंटन कोच रहे अनूप दुबे की देखरेख में कार्यक्रम चलेगा।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रोडवेज बस ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 14 घरों की गृहस्थी राख