बस सवार 10 यात्री घायल, दो लखनऊ रेफर, रौनाही थाना क्षेत्र के दिगंबरपुर ओवरब्रिज पर हुआ हादसा
अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारियां लेकर गोरखपुर की ओर जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस अपने आगे चल रहे ट्रेलर में जा टकराई।हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है। दुर्घटना मंगलवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र के दिगंबरपुर स्थित ओवर ब्रिज पर हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया और आवागमन बहाल कराया। बताया गया कि अयोध्या डिपो की एक बस यूपी 42 बीटी 62 79 मंगलवार की देर रात सवारियां लेकर लखनऊ से फैजाबाद की ओर आ रही थी। यूपी रोडवेज बस के आगे एक टेलर चल रही थी। हाईवे पर रौनाही थाना क्षेत्र के दिगंबरपुर स्थित ओवर ब्रिज पर टेलर चल ही रही थी कि पीछे से आ रही रोडवेज बस बाएं साइड से ट्रेलर में जा भिड़ी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई तो स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।
10 घायलों को लाया गया जिला अस्पताल
रोडवेज बस में कुल 29 सवारियां थीं।इनमें से गंभीर घायल 10 को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सड़क हादसे में घायल बिहार प्रांत के नालंदा क्षेत्र स्थित गुडहारी थाना हरनौर निवासी इंदर पासवान की 18 वर्षीय पुत्री कंचन और 17 वर्षीय करिश्मा, बिहार वैशाली के गहनार निवासी 18 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र उमेश, पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के हलियापुर निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र बिंदेश्वरी, बिहार के गोपालगंज क्षेत्र स्थित सलेमपुर थाना सिंहावन निवासी शत्रुघ्न दास पुत्र सीताराम दास, पड़ोसी जनपद बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित गांव बंजरिया निवासी 65 वर्षीय शिव बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय रामलाल, इनके पुत्र 27 वर्षीय रणधीर सिंह उर्फ संतोष, संतोष की पत्नी 25 वर्षीय शिखा सिंह, गोरखपुर के थाना टिकरी जंगल स्थित बिलारी गंज निवासी मोहम्मद अरशद पुत्र जुम राती अली और गुंजा पत्नी स्वर्गीय श्याम देव को उपचार के लिए लाया गया। इनमें से दो गंभीर घायलों शैलेंद्र प्रताप सिंह और शत्रुघ्न दास को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाकी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर इलाकाई पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर आवागमन बहाल कराया।