अयोध्या। किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के सम्मान एवं डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस, के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल की अगुवाई में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समित पदाधिकारी किसानों ने सुचिता गंज सोहावल नहर पुल से रेलवे क्रॉसिंग तहसील मुख्यालय तक कैंडल मार्च किया कैंडल मार्च के उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए किसानों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के संयोजक मायाराम वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है गाजीपुर बॉर्डर पर इतने दिनों से धरना चल रहा है सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है 2022 के आम चुनाव में किसान इनको मिट्टी में मिलाने का काम करेगी इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला प्रसाद बागी,रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ,जिला महासचिव अवधेश रावत, राष्ट्रीय लोक दल के जिला मीडिया प्रभारी राजेश तिवारी, मास्टर मायाराम वर्मा ,पूर्व प्रधान भाईपुर सुमंत लाल वर्मा, पूर्व प्रधान हूसेपुर हरीश चंद्र वर्मा , जगजीवन वर्मा, विकास वर्मा, श्याम लाल रावत, राम सजीवन रावत, राम मूरत कोरी, मनीराम वर्मा, आनंद कुमार पासवान ,काशीराम रावत, जग प्रसाद रावत, शंभू नाथ वर्मा रामजियावन वर्मा, रोज विश्वकर्मा, मस्तराम भारती,आदि मौजूद रहे।