अयोध्या। आरजेबी के सुरक्षा सलाहकार सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त प्रबंधक निदेशक केके शर्मा ने बुधवार को अयोध्या पहुंच परिसर का जायजा लिया। अधिग्रहित परिसर भूमि की सुरक्षा को लेकर ट्रस्ट के गठन के बाद नए सिरे से मंथन शुरू किया गया है। राजस्थान कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी केके शर्मा को राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन की सलाह पर भारत सरकार की ओर से रामजन्म भूमि का सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है। श्री शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सुरक्षा प्रमुख व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 साल तक सुरक्षा प्रभारी रह चुके हैं। सलाहकार बनाए जाने के बाद बुधवार को वह पहली बार अयोध्या पहुंचे। परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ संजीव गुप्ता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे श्री शर्मा ने लगभग एक घंटे तक परिसर की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया। परिसर में घूम कर विभिन्न बिंदुओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद आला अधिकारियों तथा आरजेबी में तैनात सुरक्षा अधिकारियों से वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। परिसर में लगभग एक घंटा व्यतीत करने के बाद वह कारसेवक पुरम पहुंचे और ट्रस्ट महासचिव चंपत राय से मुलाकात और मंत्रणा की।
24