सीडीओ ने खुदाई कार्य का किया निरीक्षण
रुदौली ।तमसा नदी खुदाई कार्य का औचक निरीक्षण शनिवार को मुख्यविकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने किया और नदी को पास में स्थित दो जलाशयों से जोड़ने का निर्देश दिया।
उपायुक्त मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीडीओ ने मवई और रुदौली ब्लाक क्षेत्र में चल रहे खुदाई कार्य का करीब 8 किलोमीटर भाग का निरीक्षण किया है और निर्देश दिया है कि तमसा उद्गम स्थल के पास स्थित करीब 4 सौ मीटर लंबे जलाशय से और उसके बगल स्थित करीब 2 सौ मीटर लंबे जलाशय से तमसा नदी को जोड़ने का कार्य शुरू कराया जाए ताकि पानी की समस्या से किसानों को निजात दिलाया जा सके।उन्होंने कहा कि तमसा नदी के बांध की मिट्टी लोग ले जा रहे है जिस रोक लगाने का निर्देश रुदौली एसडीएम ने ग्राम प्रधानों को दिए है।श्री त्रिपाठी ने बताया कि तमसा नदी की खुदाई का कार्य अभी पूरा नही हो सका है।ग्राम प्रधानों को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।इस मौके पर मनरेगा तकनीकी सहायक आशीष कुमार तिवारी,सेक्रेटरी प्रवीण कुमार, ग्राम प्रधान बरौली मो अकील खा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।