मवई। मवई के नेवरा गांव निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अनवर हुसैन खां की लघु कथा कल यानी सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे आकाशवाणी लखनऊ के मीडियम वेव पर उर्दू प्रोग्राम में प्रसारित होगा।यह जानकारी देते हुए डॉ श्री खा ने बताया कि लघु कथा का शीर्षक “चौधरी मो0 अली रूदौलवी के खुतूत बेटी हिमा“ के नाम से मकाला सुबह साढ़े आठ बजे उर्दू प्रोग्राम में प्रसारित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि उनके इससे पहले भी आकाशवाणी पर कई कार्यक्रम आ चुके है।जिसमे रुदौली इलाके की खुशुशीयत के बारे में समाज को बताने का प्रयास किया जाता है।
2