इंडियन आइडल-13 में अयोध्या के ऋषि सिंह ने बनाई जगह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 10 सितंबर को शो का होगा प्रसारण

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के ऋषि सिंह ने सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल-13 के सीजन के टॉप 15 में अपनी जगह बना ली है। उनका शो 10 सितंबर से प्रसारित होगा। टॉप-15 प्रतिभागियों में पहुंचे ऋषि ने पहला-पहला प्यार.. गाना गाया तो मंच पर बैठे बॉलीवुड के टॉप म्यूजिशियन व सुर सम्राट विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया व नेहा कक्कड़ झूम उठे। ऋषि ने जैसे ही बताया कि वह अयोध्या का रहने वाला है तीनों जज कुर्सी से उठ खड़े हुए और हाथ जोड़कर बोले-जय श्रीराम। नेहा कक्कड़ ने तो यहां तक कह दिया कि मेरी बहुत ख्वाहिश है कि अयोध्या घूमकर आऊं। वीडियो वायरल होते ही जनपदवासियों में भी हर्ष का माहौल है।

शहर के खवासपुरा मोहल्ले के निवासी ऋषि सिंह के पिता राजेन्द्र सिंह विकास भवन में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा ऋषि जब पांच वर्ष का था तभी से ही उसकी रुचि गीत-संगीत में हो गई थी। आर्ट ऑफ लीविंग से जुड़े होने की वजह से ऋषि का बचपन से भजनों से प्रति गहरा लगाव था। घर के सामने गुरुद्वारे में होने वाले सत्संग व शबद कीर्तन में ऋषि अपनी आवाज से सबका मन जीत लेता था। पढ़ाई की अपेक्षा संगीत में ऋषि की रुचि बढ़ती गई। कैंब्रियन स्कूल से 12वीं करने के बाद बाद उसका लगाव और बढ़ गया। राजेंद्र सिंह ने बताया कि ऋषि अभी देहरादून में तीन वर्षीय एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। अभी उसका सेकेंड ईयर है।

इसे भी पढ़े  अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीक को मिलेगा बढ़ावा

ऋषि के सेलेक्शन के बाद से परिवारीजनों व आस-पास के लोगों का बधाइयों का फोन आ रहा है। राजेंद्र ने कहा कि हमारे परिवार में दूर-दूर तक गीत-संगीत से किसी का नाता नहीं रहा, लेकिन आज अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहा हूं। ऋषि सिंह ने इससे पहले भी छोटे पर्दे के प्रसारित होने वाले कार्यक्रम इंडियन आइडल में 2019 में जाने का प्रयास किया था, लेकिन वह सिर्फ टॉप-13 में ही जगह बना पाए थे। उस दौरान संगीतकार अन्नू मलिक व अन्य जज की तरफ से गोल्डन कार्ड दिया गया था। इस बार राष्ट्रीय स्तर का पहला ऑडिशन दिल्ली में हुआ, जिसमें देश भर के लगभग 9 हजार प्रतिभागी शामिल रहे। दूसरा और तीसरा ऑडिशन मुंबई में हुआ, जिसके बाद उनका चयन हो गया। ऋषि ने इंडियन आइडल में जाने से पहले तीन साल तक नाका में सत्यप्रकाश से क्लासिक भी सीखा था।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya