in ,

हिंदूवादी संगठनों व संतों महंतों ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

सरयू तट पर जल हाथ में लेकर किया तर्पण

 

अयोध्या। हिंदू हृदय सम्राट उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों व संतों महंतों ने सही उत्तर पहुंचकर सरयू जल हाथ में लेकर उनका तर्पण करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की इस अवसर पर शिव सेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे ने कहा कि अयोध्या आंदोलन के सजग प्रहरी माननीय कल्याण सिंह सदैव इतिहास पुरुष के रूप में हिंदू जनमानस के मानस पटल पर अंकित रहेंगे उनका निधन पूरे हिंदू समाज की शाश्वत क्षति है हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं 1992 के कारसेवक रहे अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक कायु जाना हिंदू समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है उनका जाना एक युग का अवसान है अपने त्याग और तपस्या के बल पर उन्होंने जिस तरह बाबरी विध्वंस में अपनी अविस्मरणीय भूमिका का निर्वहन किया उसका हिंदू समाज सदैव कर्जदार रहेगा इतिहास मैं बाबू जी कल्याण सिंह का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि कल्याण सिंह ने जो हिंदू समाज के लिए त्याग और वैराग्य किया वह अयोध्या हमेशा याद रखेगी श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में 1992 के कारसेवक एवं धर्म सेना प्रमुख उत्तर प्रदेश रवि शंकर पांडेय, साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह विद्यार्थी, हनुमान पांडेय, अनिल द्विवेदी, अजय द्विवेदी, अशोक कुमार द्विवेदी, आनंद द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  रामनगरी अयोध्या में लोढ़ा ग्रुप और किसानों में ठनी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जब एक बेटी और मां शिक्षित होती है तब समूचा समाज शिक्षित होता है : एस.एन. साबत

बहन भाइयों के चेहरे की मुस्कान बनकर रविवार को घर घर डाकिया बांट रहा है राखी