मिल्कीपुर । मिल्कीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पाराधनेथुआ पूरब गांव के बीच में बनी नालियां पूरी तरह से पट गई है जिसके अभाव में गांव का गंदा पानी रोड पर बहता रहता है। जिससे राहगीरों व पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाने के बावजूद भी ग्राम पंचायत की लापरवाही से रोड़ पर गंदा पानी बहता रहा है। विद्यार्थियों को बिद्यालय जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गलियों में बजबज आ रही गंदगी से बड़ी बीमारियों की आशंका रहती है। ग्राम पंचायत में कई जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं हो रही है। इसके चलते गलियों में गंदगी, कीचड़ और कचरे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, सत्यनारायण स्वामीनाथ सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मी के बारे में कई बार खंड विकास अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी सावन मेला अयोध्या में लगा दी गई है मेला खत्म होते ही सफाई कर्मी अपने अपने ग्राम पंचायत की सफाई कार्य में जुट जाएंगे।
गलियों के जलभराव व गंदगी से ग्रामीण परेशान
8
previous post