पांच महिला सहित 12 गिरफ्तार, पीएनबी के पास खड़ी कार से उड़ाया था 8.5 लाख रूपये से भरा बैग
अयोध्या। पीएनबी सिविल लाइन के पास से कार में रखे 8.5 लाख रूपये से भरा बैग उड़ाये जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने अन्र्तराज्यीय गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। यह गिरोह सटीक सुरागरसी कर गुलेल से लोहे के छर्रे का प्रहार कर कार का सीसा तोड़ते थे और अन्दर रखी नकदी पर हाथ साफ कर लेते थे। कोतवाली नगर क्षेत्र के पीएनबी सिविल लाइन से इस गिरोह ने 29 जुलाई को घटना को अंजाम दिया था।
लूटकाण्ड का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लूटकाण्ड के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था। सर्विलांस टीम व मुखबिर खास की सटीक सूचना पर 9 अगस्त को रेलवे स्टेशन फैजाबाद के पास से गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इस अन्र्तराज्यीय गिरोह में महिलाओं का शाामिल होना आश्चर्यजनक पाया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से 1 लाख 600 रूपये व चोरी की एक बाइक तथा हेड पोस्ट आफिस गोलघर गोरखपुर की घटना से सम्बन्धित तीन हजार रूपये बरामद किया गया। इस गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल पाये गये।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी अभियुक्त महाराष्ट्र प्रांत के ग्राम वाकी पाडा थाना नवापुर जनपद नन्दुरवार के निवासी हैं। अभियुक्तों में नाबालिग 15 वर्षीय राजा पुत्र अरमुर्गम निवासी ग्राम सोरोपुर थाना वाकुरी जनपद तिरक्षी तमिलनाडु का तथा 14 वर्षीय आर्या पुत्र काली निवासी वाकी पाडा थाना नवापुर जनपद नन्दुरवार महाराष्ट्र का रहने वाला पाया गया। इसके अलावां महिला अभियुक्त 65 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी शिवा, 40 वर्षीया सरोजा पत्नी बाबू, 48 वर्षीया मैरी पत्नी सुरेश, 28 वर्षीया देवी पत्नी अमर निवासीगण वाकी पाडा के हैं। पुरूष अभियुक्तों में 20 वर्षीय शीनू पुत्र मुत्तू, 21 वर्षीय कार्तिक पुत्र बालू, 30 वर्षीय बाला मुर्गन पुत्र नारायण, 24 वर्षीय वेंकटेश पुत्र सुब्रमणयम, 21 वर्षीय विक्रम पुत्र रवी निवासीगण वाकी पाडा शामिल हैं। एसपी सिटी ने बताया कि इस गिरोह का एक सदस्य प्रकाश पुत्र मारी मुत्तू निवासी कक्कन कालोनी त्रिचुरापल्ली तमिलनाडु फरार है जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पूंछतांछ के दौरान बताया कि गिरोह के सदस्य बैंक के आसपास रेंकी कर देखते हैं जिनके पास पैंसा होता है उनको टार्गेट कर यदि वह कार से है तो उसकी कार को गिरोह का एक सदस्य सूजे से पंचर कर देता है और अन्य साथियों द्वारा चालक को भ्रम में डालकर कार के अन्दर से बैग चोरी कर लिया जाता है। कभी-कभी गुलेल से लोहे के छर्रे से सीसा तोड़ देते हैं और कार में रखा सामान चोरी कर लेते हैं। गिरोह के सदस्यों ने यह भी बताया कि यह लोग कार के पीछे मोबिल गिरा देते हैं और कार चालक को बताते हैं कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है चालक का ध्यान भटकाकर गाड़ी मे रखा सामान चुरा लिया जाता है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाले पुलिस दल को 20 हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।