स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
फैजाबाद। ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 में अपनी वीरता से फैजाबाद को अंग्रेजों की दासता से छः माह तक मुक्त कराने वाले क्रान्तिकारी मौलवी अहमद उल्लाह शाह के बलिदान दिवस पर स्थानीय कचेहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रंाति 1857 में जहां लोग मंगल पाण्डे, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, के बारे में अधिकांश लोग जानते हैं वहीं फैजाबाद में बलिदान हुये इस महान योद्धा के बारे में इतिहासकारों के कुचक्र के कारण लोग इन्हें कम जान पायें। आजादी के इस योद्धा को आज हम इनके बालिदान दिवस पर शत् शत् नमन करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक हुबराज ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम आजादी के इन दीवानों के बारे में भावी पीढ़ी को ईमानदारी से अवगत करायें। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा ने मौलवी अहमद उल्लाह शाह की संगठन क्षमता, क्रान्तिकारिता व वीरता के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को बताया, श्री मेहरोत्रा ने कहा कि कार्लमाक्र्स ने भी अपनी पुस्तक में भी मौलवी का जिक्र किया है, जिनके नेतृत्व में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्होनंे फैजाबाद को क्रान्तिकारियों के सहयोग से फैजाबाद को आजाद करा लिया था तथा छः माह तक फैजाबाद का शासन क्रान्तिकारियों का शासन रहा।
कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित गणमान्य बन्धुआंे एवं अतिथि द्वारा सेनानी भवन परिसर में स्थापित आचार्य नरेन्द्रदेव, डा0 राम मनोहर लोहिया एवं क्रान्तिकारी रमानाथ मेहरोत्रा की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। श्रद्धांजलि सभा को अधिवक्ता अजय वर्मा, कृष्ण मोहन सिंह, के0के0 सिंह, तथा अग्रहरि समाज के नेता देवेन्द्र अग्रहरी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता राकेश वैद्, डिम्पल सोनी एडवोकेट, युवा भाजपा नेता बबलू मिश्रा, शावेज जाफरी एडवोकेट, अपूर्व मिश्रा, शीला देवी एडवोकेट, आकाशमणि त्रिपाठी, समाज सेवी सैय्यद साहब आलम, रमेश जायसवाल, ओम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, ओम प्रकाश भोजवाल, दिलीप कुमार शर्मा एडवोकेट, नीरज अग्रवाल, शिवसागर पाण्डेय, डाॅ0 आर0पी0 वैद्य एवं राधेश्याम यादव सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहें।