शहीद अशफाक खां के जन्मदिन पर जनौस ने निकाला जुलूस

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा आज काकोरी कांड के अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां के जन्म दिवस सुब 9 बजे पुष्पराज चौराहे पर स्थित अमर शहीद की प्रतिमा की सफाई जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,कामरेड जसपाल निषाद,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड माकपा नेता रामजी तिवारी के नेतृत्व में सफाई किया गया और माल्यर्पण करके श्रधांजलि अर्पित करने के बाद मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह व जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर इंकलाबी नारे शहीद तेरे अरमानों को, मंजिल तक पहुंचाएंगे,काकोरी कांड के अमर शहीदों को ,लाल सलाम,लाल सलाम,क्रांतिकारी परम्परा जिन्दाबाद,जिन्दाबाद आदि नारे लगाते हुए जेल परिसर में पहुंचकर अपने पुरोधा ,क्रांतिकारी को श्रधांजलि अर्पित करके सभा किया गया।सभा की अध्यक्षता जनौस नेता कामरेड लक्ष्मी ने तथा संचालन शेरबहादुर शेर ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कामरेड राजेश नन्द ने कहा कि क्रांतिकारी नही होते तो आज हमारा देश कभी आजाद नही होता इसलिए उनके बताए रास्ते पर युवाओं को चलना होगा।
जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही अपनो के लिए गर्दन कटाई,आज की सरकार शहीदो का अपमान कर रही है युवाओं को इस क्रांतिकारी विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत के साथ एक जुट होना होगा। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों ने सोचा था कि आजादी के बाद एक ऐसे भारत का निर्माण होगा जिसमें मानव का मानव द्वारा शोषण नही होगा,गरीब अमीर की खाई नही होगी लेकिन आजादी के बाद आज गरीब और गरीब अमीर और अमीर हो गया।
कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि क्रांतिकारियों के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम संगठन करेगा और जनता को जागरूक करेगा। जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि 3 नवम्बर संगठन के स्थापना दिवस से “याद करो,कुर्बानी“जनजागरण अभियान 18 दिसम्बर तक चला कर आम जनता को क्रान्तिकारियो के बारे में बताया जाएगा और 19 दिसम्बर को हजारों युवाओं के साथ जेल में पहुंचकर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में कामरेड करम चन्द्र, कामरेड राजेश सिंह,कामरेड रेशमबानो, कामरेड कोमल,जनवादी महिला समिति की मया ब्लाक की अध्यक्ष कामरेड इन्द्रावती ,कामरेड लक्ष्मी,श्यामा, कामरेड रामवती,कंकरेड जनक लली,कामरेड लतीफ,कामरेड माधुरी,अखण्ड प्रताप यादव,किसान नेता कामरेड अशोक यादव,कामरेड दिनेश,कामरेड सूरज,एसएफआई नेता कामरेड कबीर,कामरेड दिनेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।