खुलासा : शटर काटकर करते थे चोरी, चार गिरफ्तार

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-कार-बाइक के साथ नकदी, कपड़े, उपकरण व अन्य सामान बरामद

अयोध्या। जनपद में सक्रिय एक गिरोह विभिन्न थाना क्षेत्र में शटर काटकर चोरी की वारदात करता था और पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर में चुराये गये कपड़ों का कारोबार कर रहा था। जनपद पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार को गिरफ्तार कर इस गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के पास से अलग-अलग दुकानों से चुराई गई कपड़ो की खेप के साथ कार-बाइक और नकदी, चांदी के सिक्के तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किया है। पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का इनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।

सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर /सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शाहबदी और सहादतगंज क्षेत्र में कपड़े की दुकानों में शटर काटकर चोरी की वारदात हुई थी। शिकायत के बाद कैंट पुलिन ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी की ओर से पुलिस को मामले के खुलासे का निर्देश दिया गया था। चलाये जा रहे अभियान के तहत कैंट के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह की पुलिस टीम ने कार और बाइक सवार चार लोगों को मसिनिया नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होने अपना नाम-पता जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित अकमा गाँव निवासीगण सूरज चौहान, रामू हरिजन व रमेश कुमार गौतम तथा रौनाही थाना क्षेत्र के गाँव लखौरी निवासी सूरज पासी बताया।

पास मिले संदिग्ध सामान को लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन्होने चौकाने वाला खुलासा किया। बताया कि यह लोग जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों स्थित कपड़ो की दुकान में शटर काटकर चोरी की वारदात अंजाम देते हैं और वारदात से हासिल कपड़ों को पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर से बेंचा जाता है। इसके लिये धनपतगंज में गिरोह ने किराये पर एक गोदाम और दुकान भी ले रखा है। पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में लेडीज व जेन्डस कपड़ा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने कैंट थाना क्षेत्र में दो, नगर कोतवाली क्षेत्र में तीन और रौनाही तथा खंडासा क्षेत्र में एक-एक चोरी की वारदात के साथ पड़ोसी जनपद गोंडा के इटियाथोक में चोरी की वारदात कबूल की है और इन वारदातों से संबंधित माल भी बरामद कराया है। सभी का चालान किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री को अयोध्या सांसद के रोने का देंगे जवाब

गिरोह से बरामद सामान

-शटर काटकर चोरी करने वाले इस गिरोह से पुलिस ने एक अल्टोकार यूपी 32 डीवी 4795 ,एक बाइक अपाची यूपी 42 बीडी 6029,17,000 रुपये नकद,04 चांदी के सिक्के तथा वारदात में प्रयुक्त एक पीले रंग की इन्वर्टर बेल्डिंग मशीन,एक बेल्डिंग राड,एक वायर कटर, एक प्लास,एक स्विच वोर्ड, करीब 05 मीटर लाल रंग की तार और चोरी किया गया एक बैट्रा,एक इन्वर्टर,175 साड़ी, 26 सूट,32 शर्ट, 10 जीन्स, 6 जैकेट बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत कई लाख रूपये है।

गिरोह के रमेश कुमार गौतम के खिलाफ इनायतनगर थाने में गैंगेस्टर समेत लूट, कुमारगंज में घर में घुसकर मारपीट, हमला, गाली-गलौच के दो और नगर कोतवाली में आर्म्स एक्ट का, सूरज पासी के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में चोरी के तीन, हैदरगंज में एक और खंडासा में हत्या व शव को छिपाने का , सूरज कुमार निवासी के खिलाफ कुमारगंज में चोरी व् मारपीट का तीन और रामू हरिजन के खिलाफ कुमारगंज में मारपीट और चोरी का मुकदमा पहले से दर्ज है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya