49,500 रुपये, 7 ब्लेड व चाकू बरामद
अयोध्या। रोडवेज बसों में रेकी कर यात्रियों के कीमती सामान चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के 49,500 रुपये नगद, 7 ब्लेड व चाकू भी बरामद हुए हैं। आरोपी फिरोजाबाद व अलीगढ़ के रहने वाले हैं। कोतवाली नगर पुलिस को कामयाबी मिलने के बाद एसएसपी शैलेंद्र पांडे ने टीम को दस हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। ये सदस्य काफी दिनों से पुलस की नाक में दम किए थे।
पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर पलाश बंसल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी रोडवेज बसों में यात्री बनकर रेकी करते थे फिर अन्य यात्रियों के बैग को काटकर नकदी, जेवर व अन्य कीमती सामान चुराकर रास्ते में ही उतर जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 43 वर्षीय दिनेश राजपूत पुत्र मधुपाल निवासी सन्तनगर थाना लैन पार्क फिरोजाबाद, 32 वर्षीय यशपाल पुत्र तूफान सिंह निवासी बडा गांव थाना पिलुआ जनपद एटा, 28 वर्षीय पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र रामसिंह निवासी अकराबाद थाना अकराबाद, 23 वर्षीय शशि कपूर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी दीनावली थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़, 25 वर्षीय हाकिम सिंह पुत्र हरिसिंह निवासी मालवीय नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद शामिल है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अभिनन्दन पाण्डेय प्रभारी चौकी सिविल लाइन , उ0नि0 सुनील सिंह यादव थाना कोतवाली नगर, उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी जेल, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज थाना कोतवाली नगर, का0 विश्वदीपक तिवारी, ज्ञानप्रकाश यादव, राशिद, संदीप यादव, कृष्ण सिंह शामिल थे।