सरल व्यक्तित्व व कुशल प्रशासन के रुप में याद किये जायेंगे मण्डलायुक्त
अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर उनको विदाई दी। विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि मण्डलायुक्त मनोज मिश्र का कार्यकाल ऐतिहासिक था। उनके कार्यकाल के दौरान राममंदिर का ऐतिहासिक निर्णय हुआ। जिसमें पूरे विश्व की नजर अयोध्या पर थी। अयोध्या अपेक्षा के अनुरुप पूरी तरह से शांत रही। सभी वर्गो के बीच सामजन्स्य कायम रहा।
उन्होने बताया कि मण्लायुक्त के कार्यकाल में दीपोत्सव, विभिन्न मेलों का कुशलता पूर्वक संचालन, धारा 370 व तीन तलाक से मुक्ति के बाद अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब पूरी तरह से कायम रहना जैसी विशेषताएं रही। मनोज मिश्रा को उनके सरल व्यक्तित्व, कुशल प्रशासक के रुप मे हमेंशा याद किया जाता रहेगा। जनता की समस्याओं पर त्वरित कारवाई, शासन की नीतियों व सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन, प्रशासन स्तर पर सुधार के लिए कड़े कदम उठाना उनकी उपलब्धि रही है। इस अवसर पर विधायक गोरखनाथ बाबा, विधायक शोभा सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि डा अमित सिंह, अमल गुप्ता, इत्यादि मौजूद थे।