– फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल
अयोध्या। फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से लिए गए निर्णय के तहत शुक्रवार को थोक और फुटकर दवा दुकानों के शटर नहीं खुले। औषधि निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दवा दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। दवा दुकानों की बंदी के चलते तीमारदार इधर-उधर भटकते दिखे। मामले की नजाकत को देखते हुए एडीएम प्रशासन दवा कारोबारियों को मनाने पहुंचे लेकिन कारोबारी बिना कार्रवाई पीछे हटने को तैयार नहीं है। एसोसिएशन एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।जनपद में तैनात औषधि निरीक्षक पर दवा कारोबारियों के उत्पीड़न और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने गुरुवार को शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया था। शुक्रवार को शुरू हुई यह अनिश्चितकालीन हड़ताल औषधि निरीक्षक को निलंबित किए जाने अथवा उनको जन पद से हटाए जाने तक जारी रहेगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल का अच्छा खासा असर देखा गया। थोक कारोबार के लिए चर्चित अलका टावर मार्केट, बलदेव प्लाजा, रिकाबगंज समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानों के शटर रही खुले। जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल समेत सभी फुटकर दवा दुकानों के स्वेटर भी बंद मिले। दवा की तलाश में तीमारदार इधर-उधर भटकते नजर आए।
फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि औषधि निरीक्षक पीसी रस्तोगी की ओर से लगातार दवा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सुविधा शुल्क न देने के चलते 400 दुकानों का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा और जनपद में काफी दुकानों का पंजीकरण का अनुमोदन लटका है। जिसके चलते दवा व्यापारियों को कंपनी से दवा मंगाने तथा फुटकर विक्रेता को माल देने में दिक्कत आ रही है।आरोप यह भी है कि औषधि निरीक्षक की ओर से व्यापारियों को फोन कर अपने कार्यालय बुलाया जाता है और धमकाया जाता है कि पैसा अगर नहीं दोगे तो दुकान को निलंबित कर दिया जाएगा।जांच के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। मजबूर होकर दवा कारोबारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनंद का कहना है कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष सिंह एसोसिएशन के सदस्यों और दवा कारोबारियों से वार्ता के लिए पहुंचे। उन्होंने जनहित में अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेने की अपील की है।श्री आनन्द का कहना है कि सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है कि यह हड़ताल औषधि निरीक्षक पीसी रस्तोगी के निलंबित होने या जिले से हटाने तक जारी रहेगी। एसोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बताया गया है कि औषधि निरीक्षक के खिलाफ जनपद में दो और अन्य जनपदों में तीन मुकदमे पहले से पंजीकृत है। इनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए जिसके चलते दवा कारोबार सामान्य ढर्रे पर आ सके और मरीजों को समस्या न हो। प्रदर्शन व बन्दी में महामंत्री आनंद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अनूप सोनी, मयूरेश, राकेश सहदेव, सुनील तिवारी, नीलम रस्तोगी, साहिब वरदान सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शमशेर अली, राजेंद्र यादव, शादाब खान, आशीष, आशु भाटिया, अमित दिवाकर, वीरेंद्र जायसवाल,हरि कृष्ण सिंह, शादाब, बलराम,कृष्ण गोपाल, महेश, योगेश, संगतानी, निखिल,मीडिया प्रभारी शरद सिंह समेत अन्य दवा कारोबारी शामिल रहे।