शिक्षक सम्मान व सम्मेलन का हुआ आयोजन
अयोध्या। दद्दन प्रसाद माता देवी इंटरमीडिएट कॉलेज मे गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ.प्र. माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बागी व अध्यक्षता डॉ अनवर हुसैन खां ने किया। समारोह का उद्घाटन प्राइवेट आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. पुरुषोत्तम कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों की बहुत सारी समस्याएं हैं जिन्हें दूर किया जाना नितांत आवश्यक है एक तरफ जहां वित्तविहीन शिक्षकों को वित्तविहीन शिक्षक अंशकालिक शिक्षक आदि नामों से पुकारा जाता है जबकि विद्यालय की मान्यता के संदर्भ में कहीं से शिक्षकों के पद के अनुमोदन के संदर्भ में कोई शासनादेश नहीं है इस प्रकार वे शिक्षक सारा कार्य तो शिक्षकों का करते हैं किंतु शासन उसे शिक्षक के रूप में नहीं मानता है इसी कारण उनकी कोई सेवा नियमावली नहीं तैयार है जिसके कारण सभी वित्तविहीन शिक्षक विगत 32 वर्षों से न्यायालय से लेकर सड़क तक मे अपने हक एवं हकूक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस संदर्भ में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के शासनादेश ने उनके उम्मीदों को पंख लगा दिया है तथा आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाली 23 मार्च को उनके भविष्य का सवेरा होगा और उन्हें अस्थाई शिक्षक का दर्जा प्राप्त होगा न्यायालय द्वारा प्रमुख सचिव को 23 मार्च तक वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब वित्तविहीन शिक्षकों के बीच से कोई सदन में प्रतिनिधित्व करेगा। समारोह को प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, अखिलेश यादव, सीपी सिंह, डॉ. पुरुषोत्तम कुमार यादव, डॉ वेद प्रकाश यादव, डॉ अनवर हुसैन खान,प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रसेन चौधरी, राजेंद्र तिवारी, ,जिला अध्यक्ष बस्ती रमजान अली सहित सैकड़ों शिक्षक/पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। वित्तविहीन शिक्षको के सम्मान समारोह में गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी डॉ. पुरुषोत्तम कुमार यादव ने विभिन्न जनपदों से आए 350 वरिष्ठ शिक्षको को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर रामचंद्र यादव ,प्रदीप कुमार यादव, सुशील सिंह ,एसपी सिंह अखिलेश यादव, धर्मनाथ यादव राजेंद्र द्विवेदी, एपी सिंह,विशाल यादव, अश्वनी यादव,राजेश रैना, डब्लू दुबे, संदीप सिंह संदीप धर दुबे, राजेंद्र यादव, अभिमन्यु सिंह सहित सैकड़ों सम्मानित शिक्षकों एवं आईटीआई एसोसिएशन से महेंद्र वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, बबलू श्रीवास्तव, विनोद यादव, इमरान, बैजनाथ पाल अवधेश वर्मा, अमित सिंह आदि मौजूद रहें।