-2016 में पहला व्यंग संग्रह ’बतरस’ व व्यंग पुस्तक ’दायरा’ हुई थी प्रकाशित
अयोध्या। जिले के प्रतिष्ठित व्यंग्यकार व नाटककार लेखक सुदामा सिंह का रविवार की देर शाम उनके हनुमतनगर नाका स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लगभग 83 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी एक पुत्री और तीन पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये है।
श्री सिंह रेलवे में संचालित विद्यालय में शिक्षक के बाद में प्रधानाचार्य रहे। सेवानिवृत्त होने के बाद उनके लिखने पढ़ने का क्रम जारी रहा। वे व्यंगकार के साथ ही स्तम्भकार भी थे। वे कई वर्षों तक कई समाचार पत्रों से जुड़े रहे, दैनिक जागरण के फैजाबाद अयोध्या एडिशन में सरयू तीरे नामक कालम को उन्होंने सबसे पहले लिखना शुरू किया था बाद में ’मस्तकलम’ नामक स्तंभ को भी काफी दिनों तक लिखते रहे। वर्ष 2016 में उनका पहला व्यंग संग्रह ’बतरस’ नाम से प्रकाशित हुआ था उसके अनंतर उनकी दूसरी व्यंग पुस्तक ’दायरा’ प्रकाशित हुई थी।