सपा नेता ने जरूतमंदों को वितरित की राहत सामग्री
अयोध्या। धर्म कोई बुरा नही होता बुरा होता है स्वार्थी इंसान क्योंकि हर धर्म मे इंसान को पहले इंसानियत सिखाई जाती है , जैसे सच बोलना, झूट से बचना , भलाई का काम करना , लोगो की मदद करना। लेकिन इसके विपरीत हम इंसानियत के काम को छोड़कर, लोगो का दिल दुखाते है ये बिल्कुल गलत है ,इंसान बनो बस इंसान उक्त उद्गार मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जनपद अयोध्या के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष एजाज़ अहमद ने आज कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित करते हुए कही।
उन्होंनें बताया कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछले 6 सप्ताह से वह और उनकी पूरी टीम लगातार गरीब मज़दूर और सभी जाति, धर्म के ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। एजाज़ अहमद ने कहा कि हिंदुस्तान की मिट्टी की तासीर में मोहब्बत और एकता है धर्म और जाति के नाम पर लोग चाहे जितना लड़ाने की कोशिश करें लेकिन हमेशा मोहब्बत भारी रहती है जिसका परिणाम है कि इस विपरीत परिस्थिति में सभी जात धर्म के लोग अपने पड़ोसियों एवं क्षेत्र के ज़रूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं।