रामन्मभूमि के मुख्य अर्चक से मिले पदाधिकारी
फैजाबाद। रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण के प्रति समर्थन को लेकर संतो से मुलाकात की धर्मसेना की मुहिम जारी रही। धर्मसेना ने रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास, कनक महल के श्री महंत महामण्डलेश्वर त्यागी सीतारामदास जी महाराज, रामलीला निवास के महंत मोदनारायन दास, राघव मंदिर के महंत कुलदीप दास, कथा मंडप के महंत रामानंद दास, चरण पादुका के महंत रामकृपाल दास से मुलाकात की। धर्मसेना के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सभी संता ने राममंदिर निर्माण में हर प्रकार का सहयोग देने का वचन दिया।
धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे ने बताया कि संतो से सम्पर्क के दौरान भव्य राममंदिर के लिए अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। राममंदिर आन्दोलन से जुड़े कारसेवक अब खुलकर मुहिम के साथ खड़े है। श्यामा सदन में आयोजित धर्मसंसद के बाद आन्दोलन ने व्यापक स्वरुप ले लिया है। आने वाले समय में आन्दोलन के स्वरुप को और विकसित किया जायेगा।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने बताया कि मुलाकात के दौरान रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास धर्मसेना की मुहिम को काफी सराहा। आचार्य सत्येन्द्र दास में मुहिम के असर को अयोध्या में दिखाई देने के बार में भी चर्चा की। महामण्डलेश्वर त्यागी सीताराम दास जी महाराज ने कहा कि हिन्दुओं के भावनाओं को कोई भी सरकार को उसे स्वीकार करना पड़ेगा। इस अवसर पर योगी सोमेशनाथ, अधिवक्ता कमलेश सिंह, सूर्य नारायन दास, विजय तिवारी, अजय द्विवेदी, वेद राजपाल, नन्कू यादव, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।