डाक विभाग की सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कार्यस्थल प्रशिक्षण केंद्र के विस्तारीकरण का भी हुआ शुभारम्भ

फैजाबाद। मंडल में डाक विभाग की एक महत्त्वपूर्ण परियोजना- सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण तथा कार्यस्थल प्रशिक्षण केंद्र का विस्तारीकरण का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह ने किया। यह परियोजना विभाग द्वारा वर्ष 2012 में प्रारम्भ की गई थी। इसी परियोजना के तहत सीबीएस, पीएलआई मैकमिश, दर्पण एवं सी एस आई की सेवाओं को विभिन्न चरणों में लागू किया गया। अंतिम चरण में सी एस आई के रोल आउट के साथ ही फैजाबाद मंडल अब पूर्ण रूप से डिजिटल सेवाओं से लैस हो गया है । आईटी मॉर्डनाइजेशन के अन्तर्गत सेवाओं के लोकार्पण के साथ ही प्रधान डाकघर परिसर में स्थित कार्यस्थल प्रशिक्षण केंद्र का भी विस्तारीकरण किया जा रहा है जिससे कि मंडल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु कहीं दूर न जाना पड़े। श्री सिंह ने कहा कि फैजाबाद मंडल के डाकघरों के इस आईटी मॉर्डनाइजेशन परियोजना से जुड़ने के बाद अब ग्राहकों को डिजिटल सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, ए टी एम, रजिस्ट्री एवं अन्य डाक की रियल टाइम ऑनलाइन ट्रैकिंग इत्यादि आधुनिक सेवाएं मिल पाएगी। साथ ही साथ कर्मचारियों को भी अब ऑनलाइन एनवायरनमेंट में कार्य करने में लाभ मिलेगा और वो अच्छी से अच्छी सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करा सकेंगे। मौके पर उपस्थित जे बी दुर्गापाल ने कहा कि विगत 150 वर्षों से डाक विभाग ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है।
इसके साथ ही विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि 1874 से राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है इसमें डाक विभाग का स्वर्णिम इतिहास रहा है। डाक विभाग पुराने से नये परिवेश में प्रवेश कर चुका है एव जनता के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं के साथ उनकी सेवा कर रहा है द्य डाक विभाग में भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना ग्राहकों के लिए लाभकारी है जो उनके गंभीर मौके पर भी काम आती है द्य इसके साथ ही बेटियों के भविष्य को सवांरने के लिए भारत सरकार ने 1000 राशि से घटाकर 250 राशि में खाते खोलने की सुविधा मुहैया कराया है। श्री सिंह ने डाक विभाग के सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय डाक सप्ताह की बधाई देते हुए इसे पर्व के रूप में मनाने के लिए कहा द्य इसके साथ ही श्री सिंह ने मंडल में डाक जीवन बीमा, बचत खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता, शत प्रतिशत डाक वितरण किये जाने वाले पोस्टमैन, व्यवसाय विकास तथा अधिक से अधिक आधार बनाने वाले उत्कृष्ट कर्मचारियों पूनम सिंह, उमेश चन्द, वीरेन्द्र पाण्डेय, राजेश गायकवाड, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, गौतम कुमार, रोहित कुमार एवं आर.के. यादव को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया साथ ही आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट को में दिन रात सहयोग देने वाले अमित यादव, मनोज कुमार, अतुल उपाध्याय, अनुज यादव, संगीता, नेहा सहित दर्जनो कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर स्मृति चिन्ह भेट किया।
मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे0 बी0 दुर्गापाल ने अपने स्वागत सम्बोधन के साथ में बताया कि फैजरबाद मंडल के लगभग सभी डाक घरों को सीबीएस सेवा, पीएलआई मैकमिश, आरएसआई-दर्पण सेवा एवं सी एस आई सेवा से जोड़ा जा चुका है जिससे कि अधिक से अधिक ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं का लाभ पहुँचाया जा सके । हमारी ग्रामीण जनता जिसे डिजिटल सेवाएं अभी तक मुहैया नहीं हो पा रही थी, अब डाक विभाग द्वारा उन्हें भी सभी प्रकार की डिजिटल सेवाएं मुहैया की जा रही है द्य संचालन करते हुए सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने विभागीय प्रगति को विस्तार से रूबरू कराया। इस बीच अवध इंटरनेशनल स्कूल आशापुर के छात्रों ने मार्चपास्ट एवं स्वागत गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया । इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय, ए. के . सिंह, एस. आर. भारती, आर. के. यादव, राजेश कुमार, शोभनाथ यादव, रोहित कुमार, सोने लाल, राजेश श्रीवास्तव, अजय कुमार पाण्डेय, सर्वेश, जय शंकर प्रसाद वर्मा, राम बहादुर यादव, अनुज यादव सी एम पाण्डेय, बी एन सिंह, चिंताहरण सिंह, राम सहोदर तिवारी, पंकज सिंह सहित सैकड़ों मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya