-
स्वर्ण पदक ग्रहण करने का कराया गया अभ्यास
-
डाॅ. रामनोहर लोहिया अवध विवि का दीक्षान्त समारोह 15 को
फैजाबाद। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रांगण में 15 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कौटिल्य प्रशासनिक भवन से स्वामी विवेकानन्द सभागार तक कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के साथ विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद्, विद्यापरिषद् एवं सभा के समस्त सम्मानित सदस्यो ने शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा के दीक्षांत समारोह स्थल पर प्रवेश के समय संचालन करते हुए प्रो0 अशोक शुक्ला ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दीक्षांत कार्यक्रम के बारे में बिन्दुवार बताया। रिहर्सल के अनुक्रम में विश्वविद्यालय की छात्राएं राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के पश्चात् माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा छात्र-छात्राओं द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया।
23 वें दीक्षांत समारोह के रिहर्सल में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने अतिथि स्वागत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात दीक्षा उपदेश देकर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि ग्रहण करने का पूर्वाभ्यास कराया। इसमें विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष एवं निदेशक ने भी प्रस्तुतिकरण का रिहर्सल किया। 2018 की परीक्षा के प्रथम प्रयास में स्नातकोत्तर विषयों अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक ग्रहण करने का अभ्यास कराया।
रिहर्सल में कुलसचिव प्रो0 एस0 एन0 शुक्ला द्वारा प्रस्तुत 2018 की परीक्षा स्नातक विषयों में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले छात्रों को कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित से कुलपति स्वर्ण पदक ग्रहण करने का अभ्यास कराया गया। कुलसचिव द्वारा ही प्रस्तुत स्नातक तथा स्नातकोत्तर विषयों में प्रथम प्रयास में अधिकतम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को दान स्वरूप स्वर्ण पदक ग्रहण करने का भी पूर्वाभ्यास कराया गया। रिहर्सल कार्यक्रम का समापन में राष्ट्रगान के साथ किया गया। रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने दीक्षांत समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होने कहा कि सभी उपाधि धारक एवं पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं को 14 सितम्बर, 2018 को दोपहर 12 बजे दीक्षांत समारोह के रिहर्सल में पुनः प्रतिभाग करना होगा। 15 सितम्बर, 2018 को दीक्षांत समारोह स्थल पर उपाधि प्राप्तकर्ता एवं पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं से एवं विश्वविद्यालय कार्यपरिषद्/विद्यापरिषद्/सभा कोर्ट के सम्मानित सदस्यों तथा अन्य सम्मानित सदस्यों को पुरूष परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद पायजामा तथा महिला परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद सलवार अथवा लाल बार्डर की सफेद साड़ी में आना होगा। रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान कार्यपरिषद सदस्य सवेन्द्र बिक्रम सिंह, के0 के0 मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, परीक्षा नियत्रंक प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 राम लखन सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, मीडिया प्रभारी प्रो0 के0के वर्मा, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 श्रीराम विश्वकर्मा, प्रो0 एस0 के0 रायजादा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एस0एस0 मिश्रा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 आर0के0 सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 नीलम पाठक, डाॅ0 विनायक त्रिपाठी, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 नरेश चैधरी आदि सहित दीक्षांत समारोह के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।