निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या। शरीर को स्वस्थ रखने के लिये नियमित व समय से खान-पान का सेवन करना चाहिए ताकि शरीर के साथ मन, दिमाग और शरीर स्वस्थ रहे। यह बातें रामनगर कालोनी के अमर शहीद संत कवरराम धर्मशाला में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ शिविर में नेचुरोपैथी डा0 प्रियंका त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर शरीर की जांच करानी चाहिए और ताकि शरीर के बारे में जानकारी हो सके। भक्त प्रह्लाद सेवा समिति द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नेचुरोपैथी डा0 प्रियंका त्रिपाठी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 निधि गुप्ता को समिति के पदाधिकारियों व सिन्धु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने बुकें भेंटकर सम्मानित किया। समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने बताया कि शिविर में 816 लोगों को निःशुल्क परीक्षण डाक्टरों द्वारा हुआ। शिविर में ऑंखों की जांच, दॉंतों का परीक्षण, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, हड्डियों की जॉंच आदि के डाक्टरों मौजूद थे। शिविर में निःशुल्क चश्में व दवाईयॉं वितरित की गयी। उपाध्यक्ष श्री सागर ने बताया कि अयोध्या आई हास्पिटल के डाक्टर अनूप पाठक, राकेश पाण्डेय, अंकुर त्रिपाठी, संदीप वर्मा, फिजीशियन डा0 आनन्द गुप्ता, दन्त विशेषज्ञ डा0 कीर्त मदान आदि निःशुल्क शिविर में मौजूद थे। शिविर में पहुॅंचे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी डाक्टरों व उनकी टीम से मुलाकात की और शिविर में मौजूद लोगों से मुलाकात की। शिविर के अन्त में समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी ने सभी डाक्टरों व उनकी टीम का माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राकेश तलरेजा, हरीश सावलानी, चेतन दास तलरेजा, सुरेश तलरेजा, टीकम माखेजा, गोपी मंध्यान, अर्जुन माखेजा, कन्हैया लाल माखेजा, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, प्रकाश नन्दवानी, सुरेश भारतीय आदि मौजूद थे।