क्रिकेट मैच में कुलसचिव ब्रिगेड विजयी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का 14वां दिन

अयोध्या। अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के चौदहवें दिन आज 19 फरवरी 2021 को डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कुलपति ब्रिगेड एवं कुलसचिव ब्रिगेड के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। मैच के शुभारम्भ में पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय अयोध्या, विशिष्ट अतिथि व्यवसाय एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रो० अशोक शुक्ला, प्रो० हिमांशु शेखर सिंह एवं प्रो० शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मैच के पूर्व कुलपति ब्रिगेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुलपति ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट खोकर 114 रन बनाये। कुलसचिव ब्रिगेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 115 रन बनाये। मैच में कुलसचिव ब्रिगेड विजयी रहा। मैच में निर्णायक की भूमिका अतुल कुमार वर्मा, योगेश्वर सिंह,प्रदीप पाल, धर्मेन्द्र पटेल, नरायन, जया सिंह ने अपनी बेहतर भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में कुलपति ब्रिगेड से कप्तान डॉ0 राना रोहित सिंह, रमेश मिश्रा, प्रिंस पोद्दार, मनीष सिंह, अनुराग सिंह,परिमल तिवारी, महेश चौरसिया,दीपक कोरी, नवीन पटेल, विनीत सिंह ,दीपक खरे, परितोष त्रिपाठी, अतुल शर्मा, अखिलेश मौर्या,,सौमित्र पाल, आशुतोष मिश्रा ने प्रतिभाग किया। वही कुलसचिव ब्रिगेड से डॉ राजेश सिंह, अमित वर्मा, तौसीफ, ज्ञानेद्र यादव, मुकुल कुमार बिस्ट, शिव कुमार सिंह, अंकित द्विवेदी, अवधेश यादव, हिमांशु , अन्शुमान सिंह, विवेक सिंह, आशु तिवारी, जग जीतेन्द्र सिंह, संजय चौरसिया, योगेश श्रीवास्तव,श्रीस अस्थाना ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डॉ० तरुण गंगवार, आशीष पटेल, जनैंद्र प्रताप, देवेन्द्र वर्मा, जुलियस कुमार, सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा, संतोष शुक्ला, अमित मिश्रा, आशीष जायसवाल, मनोज पांडे, राम निवास गौड़, देवेश प्रकाश, जियेंद्र बहादुर सिंह, ओम प्रकाश चौरसिया, राम प्रताप सिंह, कीर्तिमान ओझा, हरीश, योगेश, अनूप सिंह, अनिल गौतम ,मनोज पटेल, श्याम कुमार, सुनील श्रीवास्तव, राजीव, सौरभ श्रीवास्तव, मनोज सिंह, ज्योति सिंह, मधुबाला, अवंतिका सिंह, कृतिका निषाद, बल्लभी तिवारी, सागर त्रिपाठी उपस्थित रहे। क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 21 फरवरी, 2021 को चतुर्थ अयोध्या हाफ मैराथन का आयोजन होना है। इस वजह से हैंडबॉल अन्तर विभागीय प्रतियोगिता 23 फरवरी होगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya