अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में चल रही अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता में बुधवार को कुलपति ब्रिगेड व कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। कुलपति ब्रिगेड एवं कुलसचिव ब्रिगेड की क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग मुकाबले में कुलसचिव ब्रिगेड ने 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। कुलसचिव ब्रिगेड से मुकुल ने सर्वाधिक 35 रन बनाये। वही कुलपति ब्रिगेड से चंद्रशेखर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट प्राप्त किया। कुलपति ब्रिगेड लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और मात्र 61 रन ही बना सकी। कुलसचिव ब्रिगेड 37 रन से विजयी रही। कुलसचिव ब्रिगेड से अमित, अंकित और तौसीफ ने शानदार गेंदबाजी की।
कुलपति ब्रिगेड से कप्तान इंजीनियर अनुराग सिंह की अगुवाई में इंजीनियर रमेश मिश्र, इंजीनियर पीयूष राय, इंजीनियर परिमल तिवारी, इंजीनियर नवीन पटेल, इंजीनियर प्रिंस पोद्दार, संजय चौहान, कुमार मंगलम सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, शिवांश, डॉ. शैलेन वर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. रतींद्र गौतम, डॉ. अंकित मिश्रा ने प्रतिभाग किया। वहीं कुलसचिव ब्रिगेड की ओर से कप्तान डॉ. राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में आशीष मिश्र, मुकुल सिंह बिष्ट, हिमांशु मिश्रा, तौसीफ अहमद, अवधेश यादव,अंकित द्विवेदी, साहिल आनंद मौर्य, शिव सिंह, विवेक सिंह, ज्ञानेंद्र यादव और अमित वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार सिंह, अधीक्षक, डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीडा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम अयोध्या ने क्रिकेट प्रतियोगिता में आये सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
निर्णायक की भूमिका योगेश्वर सिंह, अतुल वर्मा, नीरज यादव और सुनील अवस्थी निभाई। कुलपति ब्रिगेड़ के टीम मैनेजर डॉ. तरुण सिंह गंगवार, मेंटर इंजीनियर विनीत सिंह और कुलसचिव ब्रिगेड के टीम मैनेजर डॉ. वीरेंद्र वर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर इंजीनियर परितोष त्रिपाठी, अनूप सिंह, सुधीर सिंह, डॉ. आलोक मिश्रा, अंशुमान सिंह, डॉ. राकेश गुप्ता, रंजीत मौर्या, सागर त्रिपाठी, सचिन पांडे, श्याम कुमार, विवेक सिंह, अशोक यादव के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।