पीड़ित परिवारों के लिए स्वच्छ पानी व शौंचालय उपलब्ध कराने की मांग
फैजाबाद। तीन दिन पूर्व जमथरा घाट स्थित झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग से पीड़ित परिवारों की समस्याओं को लेकर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ मण्डलायुक्त कार्यालय जाकर मण्डलायुक्त मनोज मिश्र को ज्ञापन सौंपा। श्री पाण्डेय ने मण्डलायुक्त से कहा कि अग्नि पीड़ित परिवारों के सदस्यों के सामने बड़ी समस्यायें हैं। अग्नि पीड़ितों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है व इस भीषण गर्मी में पन्नी के नीचे रहने के लिये मजबूर हैं। पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने मण्डलायुक्त से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की कि जब तक अग्नि पीड़ितों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है तब तक के लिये वाटरप्रूफ पण्डाल राहत शिविर व शौचालय का निर्माण कर अग्नि पीड़ितों के लिये व्यवस्था करायी जाय। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अग्नि पीड़ितों का मजाक उड़ा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में भगवा रंग की पन्नी देकर जो कि धूप में तप रही है उसमें रहना दूभर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की तत्काल प्रभाव से खाने पीने व रहने की व्यवस्था के साथ-साथ आर्थिक मदद और बढ़ाकर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा सरकार में दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों को लोहिया आवास के लिये साढ़े तीन लाख रूपये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देते थे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मण्डलायुक्त ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को गम्भीरता से सुना और आश्वासन दिया कि अग्नि पीड़ितों की पूरी तरह से मदद की जायेगी और उन्हें हर सम्भव सुविधायें प्रदान की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय 22 जून को अग्नि पीड़ित परिवार की महिलाओं को साड़ी वितरित करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, मसौधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, विजय निषाद, हामिद जाफर मीसम व ज्ञानेन्द्र यादव मौजूद थे।