अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा आज नफरत व हिंसा की राजनीति को शिकस्त दो, शिक्षा-रोजगार व सामाजिक न्याय के लिए आगे बढ़ो,के नारे के साथ “विकल्प“स्मारिका का विमोचन रीडगंज में एक कार्यालय पर डॉ. अनिल कुमार सिंह,डॉ. विशाल श्रीवास्तव, कामरेड आरडी आनंद, कामरेड रविशंकर चतुर्वेदी ,कामरेड सूर्यकांत पांडेय,कामरेड अतीक अहमद,कामरेड धीरज द्विवेदी, कामरेड शिवधर,कामरेड रामजी तिवारी, कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने संयुक्त रूप से विमोचन किया गया।
विमोचन करते हुए डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज यह पुस्तक विकल्प के तौर पर युवाओ को दिशा देने वाली पुस्तक है इस तरह से जो देश मे अस्थिरता बनी हुई है उसको इस पुस्तक से एक दिशा मिलेगी। डा. विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि विकल्प जैसी पुस्तक का आज के युवाओ के सामने हमेशा बनी रहनी चाहिये।आज के युवाओ को गुमराह किया जा रहा है।इसलिए समाज मे इस तरह की किताबो का बने रहना बहुत ही आवश्यक है। जनौस के प्रदेश सचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि “विकल्प“पत्रिका को छापने और उसमें सहयोग करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद,और हमेशा इस तरह की किताबो के माध्यम से बेरोजगारी और नफरत को खत्म करने के लिए बेहद जरूरी है।
‘विकल्प’ स्मारिका का विमोचन
9
previous post