The news is by your side.

मतदाता जागरूकता के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रूदौली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लायंस क्लब रुदौली एवं तहसील प्रशासन के संयोजन में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी अपने दोनों हाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित बड़ी कलात्मकता के साथ मेंहदी लगाए थी। जिसे देख एसडीएम ज्योति सिंह बहुत खुश हुई। कहा कि बच्चे घर जाकर अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करें। और मतदान के दिन अपने गार्जियन को घर में बैठकर टीवी देखने से उनका ध्यान हटा कर सबसे पहले मतदान के लिए उन्हें प्रेरित करने का काम करें। बच्चियों को आर्थिक परेशानी से लेकर अपराध से सम्बंधित कोई भी समस्या हो। उसके समाधान के लिए वे उनसे बेधड़क सम्पर्क कर सकती है। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व समाजसेवी डॉक्टर निहाल रजा ने कहा कि एसडीएम स्वयं महिला हैं। बच्चियां बड़ी अधिकारी कैसे बने। इस बात को लेकर शीघ्र ही उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जी जी आई सी रुदौली में बडे़ पैमाने पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। श्री रजा ने मतदान के दिन शत प्रतिशत वोट डलवाने में विकलांग व बूढ़े लोगों की मदद करने में अहम भूमिका अदा करने के लिए आह्वान किया। स्वीप के नोडल अधिकारी /तहसीलदार पैग़ाम हैदर ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं से वोटर आई कार्ड बनवाने व मतदाता परिचय पत्र में किसी तरह की त्रुटि सुधार के लिए अविलंब तहसील कार्यालय से सम्पर्क करें। सभा के समापन पर जी जीआईसी की प्रधानाचार्या अल्का गुप्ता ने लायंस क्लब रुदौली द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए समाजसेवी डॉक्टर निहाल रजा व उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। कहा एक वोट से सरकार बनती व बिगड़ती है। जब हम वोट देंगे, तभी हमे सरकार के बारे में बोलने का अधिकार होगा। समारोह में मेंहदी प्रतियोगिता में अग्रणी दस लोगों में नंदिनी गुप्ता नेहा कुमारी पार्वती गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता संजनी कहकशां आसिफा रागिनी गुलनाज व जैनब को एसडीएम ज्योति सिंह समाजसेवी डॉक्टर निहाल रजा व लायन महमूद सुहेल द्वारा 100-100 रुपये तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में आशीष शर्मा अशोक राय दिलदार हुसैन ,अजय कुमार गुप्ता ओपी शर्मा रघुकुल अग्रवाल व कानूनगो विश्वनाथ सिंह सहित राजस्व अमला मौजूद रहें।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.