-कृषि विवि में तीन दिवसीय पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य खेल मैदान पर सोमवार से तीन दिवसीय परंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन निदेशक प्रसार डा. ए.पी राव ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष व महिला टीम की कबड्डी प्रतियोगिता व महिलाओं की किटकिट प्रतियोगिता हुई। कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में पहला मैच रेड हाउस और यलो हाउस के बीच में खेला गया। जिसमें यलो हाउस ने 19 अंक हासिल किया। रेड हाउस ने 34 अंक हासिल करते हुए यलो हाउस को करारी शिकस्त दी।
पुरुष वर्ग में दूसरा मैच ब्लू और पिंक हाउस के बीच खेला गया। जिसमें पिंक हाउस ने 41 अंक के साथ ब्लू हाउस को पराजित कर दिया। ब्लू हाउस को 31 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग का पहला मैच पिंक हाउस और यलो हाउस के बीच खेला गया। यलो टीम ने 17 अंक हासिल कर पिंक हाउस को चार अंकों से पराजित कर दिया। पिंक हाउस की टीम 13 अंक पर ही सिमट कर रह गई।
वहीं दूसरी तरफ छात्राओं ने किटकिट खेल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का पहला मैच रेड हाउस व ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। रेड हाउस की श्रेयासी ने अधिक अंक हासिल करते हुए ग्रीन हाउस को सिकस्त दी। इसी क्रम में दूसरा मैच यलो और पिंक हाउस के बीच खेला गया जिसमें यलो हाउस की शिवानी यादव ने अधिकतम अंक हासिल करते हुए पिंक हाउस को पराजित किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी डा. संजय पाठक के नेतृत्व में हुआ। खेल में रेफरी की भूमिका डा. देवनारायण पटेल व अभिषेक सिंह ने निभाई। खेल की स्कोरिंग कबड्डी अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने की। प्रतियोगिता के दौरान कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, डा. एसपी सिंह, डा. अखिलेश सिंह, डा. भानुप्रताप सिंह, डीएवी प्राचार्या पुष्पा कुमारी, डा. मनोज सिंह, डा. रमेश प्रताप सिंह, पंकज सिंह, डा. स्मिता नितिन, डा. समीर, डा. ऋषिकांत सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।