-अयोध्या धाम पदयात्रा का जनपद में हुआ प्रवेश
मिल्कीपुर। अमेठी जिले के गौरीगंज विधानसभा से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में सोमवार को हजारों लोग अयोध्या धाम के लिए जहां पैदल रवाना हुए वहीं सुलतानपुर -अयोध्या सीमा के पिठला में सैकड़ो की संख्या में पहले से पहुंचे समर्थकों ने सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का जय श्री राम के नारे व बैंड बाजे के साथ पटाखे छोड़कर बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह की कड़ी में पिठला गांव के मुन्ना सिंह चौहान, भगवती सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने विधायक राकेश प्रताप सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मान समारोह में पूर्व राज्य मंत्री संदीप, ग्राम प्रधान पिठला विजयपाल सिंह, भगवती सिंह, बबलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
स्वागत के क्रम में विधायक की पदयात्रा जैसे ही कुमारगंज कस्बा पहुंची खंडासा मोड पर समाजसेवी राजन पांडे और अंकित पांडे ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया, हनुमानगढ़ी के पास कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रबली सिंह ,अजय विक्रम सिंह ने स्वागत किया।
पदयात्रा के आगे बढ़ने पर तेंधा में नरसिंह ने दर्जनों समर्थकों के साथ विधायक का फूल मालाओं व जय श्री राम के नारे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।अयोध्या धाम दर्शन पदयात्रा मंगलवार की रात रामनरेश रामरती शिक्षण संस्थान इनायत नगर, मिल्कीपुर में रात्रि विश्राम करेगी। वहीं बुधवार की सुबह अयोध्या धाम के लिए पदयात्रा प्रस्थान करेगी।