-पंचशील होटल के पास हुई दुर्घटना, पूराकलन्दर थाने में थी तैनाती
अयोध्या। मेला ड्यूटी पूरी कर वापस पूराकलंदर थाने जा रहा एक सिपाही अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज दर्शननगर रेफर किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की खबर परिजनों को भेजवाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
पूराकलंदर थाने में तैनात आरक्षी गौरी कैप्टेन सिंह ( 30) मंगलवार को दूसरी पहर परिक्रमा संपन्न होने के बाद अपनी बाइक से मेला ड्यूटी से वापस थाने जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर अयोध्या कोतवाली के देवकाली क्षेत्र पंचशील होटल के निकट उसकी बाइक और एक डस्टर कार में भिड़ंत हो गई।
हादसे में आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल पुलिस ने उसको जिला अस्पताल पहुँचाया। सवा चार बजे जिला अस्पताल लाए जाने के बाद डाक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज किया और हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज दर्शननगर रेफर कर दिया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह मूल रूप से औरैया जिले का निवासी था। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया की मामले की जानकारी परिवारीजनों को भेजवाई गई है। परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।