राम मन्दिर निर्माण को लेकर सन्तों से समर्थन में धर्मसेना की मुहिम
अयोध्या-फैजाबाद। धर्म सेना से जुड़े विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्पूर्ण अधिग्रहित क्षेत्र पर भव्य राम मन्दिर निर्माण को लेकर सन्तों से समर्थन लेने हेतु चलायी जा रही मुहिम लगातार जारी है हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि समर्थन के इस क्रम में धर्म सेना के पदाधिकारी सरयू निकुंज के महन्थ जगदगुरू रामानुजा चार्य स्वामी रधुनाथ दैशिक दिगम्बर अखाड़े के महन्त सूरेश दास बड़ा भक्तमाल के महन्थ कौशल किशोर दास उनके उत्तराधिकारी अवधेश दास , दंतधावन कुण्ड के महन्त नारायणचारी जी, महाविरक्त मन्दिर के महन्त प्रेम दास रामायणी , हर्याचार्य मन्दिर के महन्थ राम दिनेशाचार्य जी महाराज, आदि सन्त महन्थों से मुलाकात कर समर्थन मांगा इस अवसर पर जगत गुरू दैशिक जी महाराज ने कहा कि राम नगरी का असली विकास तभी होगा जब यहाँ भव्य राम मन्दिर का निर्माण होगा महन्थ स्वामी नारायणाचारी रूपये में 17 आने भव्य राम मन्दिर निर्माण होकर रहेगा धर्म सेना के संस्थापक सन्तोष दूबे ने कहा कि जब बाबरी विध्वसं किसी से पूछ कर नही किया तो भव्य राम मन्दिर निर्माण किसी से पूछ कर क्यों । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा कि शीघ्र ही राम भक्तों के तप व बाहुबल से भव्य राम मन्दिर का निर्माण होकर रहेगा अधिकवक्ता कमलेश सिंह ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए हम कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार है इस अवसर पर चाणक्य परिषद के संरक्षक पं0 कृपानिधान तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल, सुनील कुमार दूबे सोनू, सूर्य नारायण दास , विजय तिवारी, अजय द्विवेदी, ननकऊ यादव , व चन्द्र हास दीक्षित प्रमुख रूप से प्रस्तुत थे।