39 छात्राओं का इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्रारम्भ
कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमागंज के गृह विज्ञान महाविद्यालय के बी.एस.सी.( गृह विज्ञान )की चतुर्थ बर्ष की 39 छात्राओं का इंटर्नशिप प्रशिक्षण का उन्मुखीकरण कार्यक्रम, उधमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा बी. एन एस. गर्ल्स डिग्री कॉलेज फैजाबाद मे प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घघाटन् अधिष्ठाता गृह विज्ञान डा. सुमन प्रसाद मौर्य ने किया तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप मे उधमी के गुणों को पहचान कर एक उद्यमी के रूप में विकसित करे क्योंकि एक उधमी कई लोगो को रोजगार देता है और इससे अपने साथ-साथ कई परिवारों को भला करता है। छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओ स्टार्ट अप,स्टेण्ड अप से लाभ लेने हेतु कहा। इंटर्नशिप कार्यक्रम के संयोजक मान सिंह राठौर ने छात्राओं को कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया और छात्रों को दिशा निर्देश देते हुए उधमिता के क्षेत्र मे सफल लोगो का उदाहरण दिया। महाविद्यालय की डॉ. पूनम सिंह ने छात्राओं को विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में बताया इस अवसर पर बी.एन. गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा.शशि त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कालेज के सहायक प्रबंधक बैजनाथ त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।