कहा-कोरोना महामारी की सबसे ज़्यादा मार झेल रहे व्यापारी
अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के संयोजक सुशील जायसवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की सबसे ज़्यादा मार झेल रहे अयोध्या जनपद के व्यापारी के ऊपर पिछली सरकारों में स्थगित सीपी टैक्स के वसूलीं के लिए सैकड़ों की संख्या में आरसी जारी कर वसूली का दबाव और अयोध्या जनपद के विकास के अन्तर्गत सड़कों का चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण के नाम पर आपत्तियों को बिना निस्तारण व उचित मुआवज़े के ध्वस्तीकरण एवं उसकी आशंका कोढ़ में खाज बन गई हैं, \
उत्तर प्रदेश सरकार और ज़िला प्रशासन से माँग है कि जारी सीपी टैक्स की आरसी को तत्काल प्रभाव से वापस लेते हुए काला कर सीपी टैक्स(सम्पत्ति एवं वैभव कर) को समाप्त किया जाये साथ ही साथ मार्ग चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के अन्तर्गत आने वाले अयोध्या नगर व जनपद के बाज़ारों के आपत्तियों को निस्तारण व उचित मुआवज़े के द्वारा संतुष्ट करके ही कोई कार्रवाई की जाए जिससे श्री रामचन्द्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के साथ साथ उनके अयोध्यावासी आमजन व व्यापारी गण भी रोज़ी रोज़गार व भविष्य का आशंकाओं से भयमुक्त हो,
शीघ्र संगठन का प्रतिनिधि मंडल ज़िलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सरकार के प्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुँचाकर समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास करेगा । इस अवसर पर ज़िला प्रभारी कमल कौशल प्रवक्ता शैलेंद्र सोनी रामू उपस्थित रहे ।