-रौनाही उपडाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का प्रवर अधीक्षक डाकघर ने किया शुभारम्भ
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए फैजाबाद डाक मंडल के अंतर्गत रौनाही, डाभसेमर, रसूलाबाद डाकघरों के कार्य को भी कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) से जोड़ा गया है द्य वर्ष 2018 में फैजाबाद मण्डल के डाकघरों को सीबीएस सेवा से जोड़ा गया था परंतु तकनीकी कारणों से मण्डल के 14 डाकघरों को इस सेवा का लाभ नही मिल सका था ।
आज रौनाही, डाभसेमर, रसूलाबाद डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवा का शुभारंभ करते हुए फैजाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने कहा कि अब डाकघर के सभी सेवाओं को एक पोर्टल (सिंगल विन्डो सिस्टम) के अंतर्गत कार्य किया जा सकेगा। यह डाकघर के कर्मचारियों की कार्य कुशलता को बेहतर करेगा तथा इस प्रकार विभिन्न तकनीकी समस्या से निजात मिलेगा । इसके साथ ही विभाग के उपभोक्ताओं को “कम समय में बेहतर सेवा” उपलब्ध भी होगा द्य इस सुविधा से अब रौनाही सहित डाभसेमर, रसूलाबाद डाकघर के सम्मानित उपभोक्ता अब किसी भी सी०बी०एस० डाकघर में अपने सुकन्या समृद्धि, बचत खाता, पीपीएफ डाक जीवन बीमा आदि खातों का लेनदेन कर सकेंगे ।
साथ ही यह भी बताया कि मण्डल के शेष डाकघरों को भी सीबीएस सेवा का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा । इस दौरान निरीक्षक डाकघर सिंकू रावत, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सिस्टम मैनेजर अमित तिवारी, सब पोस्टमास्टर राज कुमार वर्मा, पवन कुमार गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।