अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा अयोध्या ने शहीदो के सम्मान में निकाली रथयात्रा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए जिला एवम महानगर कसौंधन वैश्य महासभा ने जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कसौंधन की अगुवाई में शहर के फतेहगंज स्थित राम जानकी मंदिर से रथयात्रा निकाली जो गांधीपार्क पर आकर समाप्त हुई।रथ यात्रा में शहीदों की फूल मालाओं से लदी प्रतिमाएं और देशभक्ति की धुन बजा रहे बैंड चल रहे थे और तिरंगा ध्वज लहराते लोग भारत माता की जय का उदघोष कर रहे थे।रथ यात्रा की अगुवाई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कसौंधन पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता नगर पालिका परिषद टिकैतनगर के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता रूदौली के पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौंधन ने किया।रथ यात्रा के दौरान पुष्पराज चौराहा सुभाष नगर चौक रिकाबगंज सहित जगह जगह स्थानीय नागरिकों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाकर कृतज्ञता अर्पित की।गांधीपार्क पहुँच पदयात्रा शोक सभा मे बदल गयी जिसको सम्बोधित करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तानी समर्थित आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है जिससे पाकिस्तान एक बार फिर से बेनकाब हो गया है।उन्होंने कहा कि हम इस घटना की घोर निंदा करते है।टिकैतनगर नगर पालिका के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता एवम रूदौली के पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कसौंधन ने घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि ईंट का जबाब पत्थर से भारतीय सेना देय पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कसौंधन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाए और उसको विश्व पटल से नेस्तनाबूद कर दें।कसौंधन वैश्य महासभा के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि गांधी पार्क में दो मिनट का मौन रखकर समाज के लोगो ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।उन्होंने बताया कि आज की श्रद्धांजलि रथ यात्रा में जिला मंत्री धु्रव कसौंधन बैजनाथ वैश्य युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौंधन नगर पंचायत टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश कसौंधन रूदौली के पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौंधन पूर्व नगर पालिका परिषद फैजाबाद अध्यक्ष विजय गुप्ता,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष अरविंद कसौंधनजिला कोषाध्यक्ष दिलीप कसौंधन श्रम विभागनगर अध्यक्ष प्रदीप कसौंधन प्रधानएनगर महामंत्री रामकृष्ण गुप्ताएकुंवर राहुल कसौंधनएबालकृष्ण वैश्यएआनंद कसौंधनदिलीप कसौंधन दालमंडी-विनोद आलू वाले पवन कसौंधन दीपक कसौंधन मनोज गुप्ता अजय कसौंधन दुर्गेश कसौंधन सुरेश कसौंधन समाजसेवी कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव समाजसेवी दिवाकर सिंह सहित समाज के सैकड़ो कसौंधन समाज के कार्यकर्ता शामिल रहे।