-
शिष्या को महिला गुरु ने पहंचा दिया अपने मित्र के घर
-
कुशीनगर निवासी शिष्या की तहरीर पर महिला गुरु गिरफ्तार, आरोप में डॉक्टर की तलाश
मसौधा-फैजाबाद। थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के चांदपुर हरिवंश गाव में बन रही नयी कॉलोनी में एक कमरे में संगीत सीखने आयी युवती के साथ बलात्कार का प्रयास किया गया। कुशीनगर की निवासी युवती किसी तरह बच कर सीआरपीएफ के कैम्प में पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने एक डॉक्टर व अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर महिला गुरु को गिरफ्तार कर लिया है। .
जानकारी के अनुसार कुशीनगर की निवासी एक 22 वर्षीय युवती अयोध्या में संगीत सीखने आयी थी। संगीत सिखा रही महिला गुरु शुक्रवार को झांसा देकर शिष्या युवती को लेकर पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर हरिवंश में बन रही नयी कॉलोनी गयी। इसके बाद उसे कॉलोनी में रह रहे कुत्तों के एक डॉक्टर के आवास पर ले गयी। युवती का आरोप है कि कुत्तों के डॉक्टर ने अपने कमरे में उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकली। इसके बाद लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित सीआरपीएफ के कैम्प पहुंची और आपबीती बताई। सीआरपीएफ के किसी अधिकारी ने इसकी सूचना पूराकलन्दर थाना और 100 नम्बर पर दी। सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी डॉक्टर व अन्य सहयोगी फरार हो गए थे। पुलिस और पीएसी के जवानों के पहुंचते ही चांदपुर हरिवंश गांव में हड़कंप मच गया। घण्टों पीएसी के मौजूद रहने से गांव के लोग सहमे रहे। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर एक आरोपी डॉ. सतीश सिंह और संगीत सिखाने वाली शिक्षिका नेहा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 394, 342, 354, 323, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया किया शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है वही आरोपी डॉ. सतीश सिंह की तलाश की जा रही है। .