- मंदिर मॉडल पर बहस को संघ के सर कार्यवाह ने किया खारिज
- ट्रस्ट अध्यक्ष के जन्मोत्सव में हुए शामिल
अयोध्या। रामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद मंदिर माडल पर नये सिरे से छिड़ी बहस को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी ने गुरुवार को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने इन चर्चाओं पर किसी टिप्पणी से साफ इंकार करते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है और यह निर्माण सभी की कल्पनाओं के ही अनुरुप होगा। उन्होंने भूमि पूजन व निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि बताने से भी इनकार करते हुए कहा कि मैं रामजन्मभूमि ट्रस्ट का ट्रस्टी नहीं हूं। यह सब तकनीकी विषय है। इस पर ट्रस्ट के लोग ही जानकारी देंगे। मणिराम छावनी में मीडिया से बातचीत में सर कार्यवाह श्री जोशी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के दीर्घायु होने की कामना की। इसके साथ ही कहा कि महापुरुषों का जीवन ही अपने आप में समाज के लिए संदेश है। उन्होंने रामजन्मभूमि के साथ अयोध्या के संदर्भ में कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से भव्यता-दिव्यता देने पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां रामलला के दर्शन की इच्छा से आया था। उनका दर्शन पाकर अत्यंत प्रसन्नता हुई।
इससे पहले पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे मणिराम छावनी पहुंचे सर कार्यवाह श्री जोशी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत श्री दास से मुलाकात की और उनका माल्यार्पण कर उपहार स्वरुप अपनी भेंट समर्पित की और उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने छावनी में ही मौजूद ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य व अन्य संतों से भी भेंट कर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास व आनंद शास्त्री ने उनका स्वागत किया। मणिराम छावनी में लगभग 40 मिनट व्यतीत कर सर कार्यवाह श्री जोशी कारसेवकपुरम चले गये।
यहां उन्होंने विहिप के केन्द्रीय पदाधिकारियों पुरुषोत्तम नारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह पंकज, अशोक तिवारी, शिवदास सिंह, शंभूनाथ, वीरेन्द्र व सुरेन्द्र सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों से उनका कुशलक्षेम पूछा और आत्मीयतापूर्ण वार्ता के बाद सबसे विदाई ली। अयोध्या से प्रस्थान से पहले सर कार्यवाह ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी व अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र का भी आतिथ्य ग्रहण किया। यहां उनका स्वागत अयोध्या नरेश श्री मिश्र के साथ उनके अनुज व साकेत कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. शैलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र व उनके पुत्र युवा साहित्यकार व प्रख्यात संगीत अध्येता यतीन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने किया। उनके साथ रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र, संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल, प्रांत सह प्रचारक मनोज व विभाग प्रचारक संजय भी मौजूद रहे।