सांसद से मुलाकात के बाद रेल मंत्री ने दी स्वीकृति
अयोध्या। रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने के लिए सांसद लल्लू सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात किया। सांसद द्वारा प्रकरण को प्रमुखता से उठाने के उपरान्त रेल मंत्री ने इस विषय में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे पहले रेलवे के अधिकारियों के साथ सांसद लल्लू सिंह ने रामघाट हाल्ट का निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण के दौरान स्टेशन में विकास की सम्भावनाओं के विषय में गहन चर्चा भी की थी। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की गयी अयोध्या के विकास व पयर्टन की सम्भावनाओं को सम्बल प्रदान करने वाली कई योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। जिससे अयोध्या के संतो व श्रद्धालुओं में उत्साह है। अयोध्या में विभिन्न मेलों व पर्वो पर आने वाले श्रद्धालु सरयू में पूजन व स्नान अवश्य करते है। रामघाट हाल्ट सरयू तट पर स्थित है। श्रद्धालुओं द्वारा हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। अयोध्या के संत भी यहीं चाहते थे। जल्द रामघाट हाल्ट में यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी तथा इसे पूर्ण स्टेशन का दर्जा प्राप्त होगा।
One Comment