-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 4.87 करोड़ों की लागत से नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण
-
हिन्दू समाज की ताकत से श्रीराम जन्मभूमि पर होगा भव्य मंदिर का निर्माण होगा ः विनय कटियार
रुदौली-फैजाबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आशीर्वाद व हिंदू समाज की ताकत से श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा । जब बाबर ने राम मंदिर व औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ तथा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आक्रमण कर कब्जा किया था। तब क्या उसने न्यायालय का आदेश लिया था। हिंदू जनमानस अपने आराध्य देव श्री राम का मंदिर हर हाल में बना कर अपना संकल्प पूरा करेगा। यह बातें आज रुदौली के सैदपुर के समीप राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 4.87 करोड़ों की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह में फायर ब्रांड नेता व पूर्व सांसद विनय कटियार ने कही । उन्होंने कहा कि रुदौली तहसील जिला फैजाबाद का अंग होने से रुदौली को विकास के लिए पूर्वांचल निधि की धनराशि भी मिलने लगी है।यह भी कहा कि विधायक रामचंद्र यादव शिलान्यास में विश्वास नहीं करते बल्कि विकास कार्य को साकार करने तक संघर्षरत रहते हैं। जिसका यह परिणाम रहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भव्य आईटीआई की शुरुआत हुई। जिसका लाभ क्षेत्र के नवयुवकों को मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत गांव में बन रहे इज्जत घर को लोग कंडा घर न बनाएं बल्कि उसका सदुपयोग करें। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिक्षा जगत में रुदौली का स्थान अग्रणी रहे। जिससे होनहार छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके। केंद्र में भाजपा को हटाने के लिए विपक्ष की सहेली पार्टियां आपस में गठबंधन कर एक हो गई हैं । परंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में विकास का परचम फहरा दिया है। जिससे विपक्ष बौखला गया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बना कर यह साबित कर दें कि भाजपा ही देश के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा कर सकती है। लोकार्पण के अवसर पर जिलाधिकारी अनिल पाठक भी मौजूद थे । जिन्होंने प्रशिक्षण संस्थान के उत्तरोत्तर विकास की कामना की ।समारोह में भाजपा नेता राम प्रताप यादव खुन्नू पांडेय, कमलेश यादव, बाबा शंकरदास, आदित्य नारायण मिश्रा, डिप्पुल पांडेय, मुन्ना सिंह, महेंद्र पांडेय, सत्य प्रकाश वर्मा, श्रवण दुबे, दीपक सिंह, शीतला प्रसाद पाठक, डॉ नृसिंह, शेखर गुप्ता, शेर बहादुर, ताजुद्दीन पप्पू, सुरेश श्रीवास्तव, प्रेम जैसवाल रामसनेही लोधी कुलदीप सोनकर सुरेश श्रीवास्तव आईटीआई फैजाबाद के संयुक्त निदेशक डीके सिंह प्रधानाचार्य इंजीनियर केके लाल, डीपी यादव व आलोक यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की छात्रा महिमा दीक्षित व शिवानी दीक्षित के स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण गुप्ता ने किया।